CM मोहन यादव और कमलनाथ ने ऐसे मनाया रक्षाबंधन, मंत्री विश्वास सारंग 12 दिन तक बंधवाएंगे राखी
Happy Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर सीएम मोहन यादव उज्जैन के नागदा पहुंचे. दिग्विजय सिंह ने सागर पहुंचकर हत्याकांड की पीड़िता से राखी बंधवाई. विश्वास सारंग ने इस बार 12 दिनी कार्यक्रम रखा है.
Raksha Bandhan 2024 Wishes: मध्य प्रदेश में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. ज्यादातर जनप्रतिनिधि गृह जिलों में पर्व मनाने पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में राखी बंधवाई. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी अलग अलग जिलों में रक्षाबंधन का पर्व मनाने पहुंचे. कमलनाथ भोपाल में सरकारी आवास पर पर्व मना रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने सागर पहुंचकर हत्याकांड की पीड़िता से राखी बंधवाई. रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन के नागदा पहुंचे.
नागदा में लाडली बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी. रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सवव कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि बहनों के जीवन में आनंद, सुख और समृद्धि लाने की कोशिश लगातार जारी रहेगी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक्स पर लिखा, 'बहनों के प्रेम और स्नेह से हृदय में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होता है. पवित्र राखी हमें बहनों की रक्षा करने की प्रेरणा देती है. ईश्वर मुझे शक्ति दे कि मैं आजीवन बहनों के सम्मान की रक्षा करता रहूं.'
गृह जिलों में जनप्रतिनिधियों ने मनाया रक्षाबंधन
रक्षाबंधन पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सागर के बरोदिया नौनागिर पहुंचे. उन्होंने मृतक अंजना और नितिन अहिरवार की मां से राखी बंधवाई. बता दें कि मई महीने में नितिन की हत्या कर दी गई थी. दिग्विजय सिंह ने बरोदिया नौनागिर पहुंचकर हत्याकांड की पीड़िता से राखी बंधवाई. पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रक्षाबंधन के एक दिन पहले गृह जिला पहुंच गये थे. उन्होंने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर दिनभर राखी बंधवाई.
विश्वास सारंग का चलेगा 30 अगस्त तक कार्यक्रम
तीन दशक से मंत्री और भोपाल के नरेला विधायक विश्वास सारंग ने 15 साल पहले मतदाता बहनों से राखी बंधवाने का 'उत्सव' शुरू किया था. उन्होंने इस बार 19 अगस्त से 30 अगस्त 12 दिनी राखी बंधवाओ महाउत्सव मनाने का कार्यक्रम रखा है. विश्वास सारंग हर साल विधानसभा की एक लाख मतदाता बहनों से राखी बंधवाते हैं. राखी बंधवाओ महाउत्सव के तहत अलग अलग जगहों पर लगभग 15 बडे़ आयोजन होंगे. विश्वास सारंग कलाई पर राखी बंधवाकर लाखों मतदाता बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा भी देंगे.
ये भी पढ़ें-