CM Mohan Yadav on Burhanpur Crops Destroyed: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में आंधी और तूफान की वजह से किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है. इस बीच एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुरहानपुर में आंधी तूफान से नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराने के आदेश दिए हैं. राजस्व विभाग के अधिकारियों को जल्द ही सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है ताकि किसानों को मुआवजा राशि सुनिश्चित की जा सके. 


बता दें कि बुरहानपुर में खराब मौसम और आंधी तूफान की वजह से केले की फसल पर प्रतिकूल असर पड़ा था और किसानों को काफी नुकसान हुआ है. सरकार ने किसानों को मुआवजे का आश्वासन दिया है.


बुरहानपुर के किसानों को मुआवजा देगी सरकार!


कांग्रेस ने भी राज्य में बीजेपी की सरकार से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग उठाई थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से तत्काल सर्वे करवाकर मुआवजा देने की मांग उठाई. किसानों ने भी राजस्व विभाग के अधिकारियों से नुकसान का आंकलन करने को कहा था. अब इसी बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सर्वे के निर्देश दे दिए हैं. 


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि फसलों के नुकसान का सर्वे कराया जाएगा. इसके बाद राहत राशि सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश और देश में किसानों की सरकार है. किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है.


केले की खेती का गढ़ है बुरहानपुर


मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में केले की खेती व्यापक पैमाने पर होती है. इस बार 20,000 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि पर केले की खेती की गई है. गर्मी के दौरान हुए मौसम में अचानक बदलाव और आंधी तूफान की वजह से सैकड़ों की संख्या में किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है. सरकार ने फिलहाल सर्वे के निर्देश दिए हैं. सर्वे रिपोर्ट आने के बाद आरबीसी 6-4 के तहत मुआवजा राशि वितरित किए जाने की मांग किसानों की ओर से उठाई जा रही है. 


ये भी पढ़ें:


ABP की खबर का असर, सीहोर कलेक्टर ने कलमखेड़ा गांव में भेजी बोरिंग मशीन, गड्ढे का पानी पीने को मजबूर थे ग्रामीण