Bandhavgarh SDM Suspended: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में दो युवकों से मारपीट करने वाले एसडीएम को सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को सस्पेंड कर दिया है. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सीएम यादव एक्शन के मोड़ में नजर आए. एसडीएम के खिलाफ 22 जनवरी की रात बांधवगढ़ में दो युवकों से मारपीट की एफआईआर दर्ज की गई थी.दोनों युवक उमरिया के जिला अस्पताल में भर्ती हैं. मामला एसडीएम की गाड़ी को ओवरटेक करने का बताया जा रहा है.
दरअसल मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ में एसडीएम की गाड़ी को कुछ युवकों ने ओवरटेक कर दिया. इस बात से नाराज होकर एसडीएम ने युवकों के साथ मारपीट की. इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस मामले में संज्ञान लेते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने आरोपी एसडीएम अमित सिंह को निलंबित कर दिया है. इस पूरे मामले में कांग्रेस भी खुलकर सामने आ गई है.
बौखलाए एसडीएम अमित सिंह ने युवकों के साथ मारपीट की. इस घटना में दो युवकों को चोट आई है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. एसडीएम द्वारा युवकों की बेरहमी से पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गई. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए सीएम मोहन यादव ने आरोपी एसडीएम अमित सिंह को निलंबित कर दिया.
वरिष्ठ अधिकारी करेंगे जांच
सीएम मोहन यादव ने कार्रवाई के बाद कहा कि मध्य प्रदेश में सुशासन की सरकार है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में अगर कोई आम लोगों के साथ अमर्यादित व्यवहार करता है तो इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसी के चलते एसडीएम को निलंबित कर दिया गया है. युवकों के साथ मारपीट के मामले में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को जांच सौंपी गई है.
कांग्रेस ने लागए ये आरोप
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूरे मामले पर सवाल उठाए है. उन्होंने कहा कि शाजापुर कलेक्टर ने पूर्व में ड्राइवर के साथ अशोभनीय व्यवहार करते हुए उन्हें औकात दिखाने की धमकी दी थी, जिसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कलेक्टर को हटा दिया था. इससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होगी मगर बांधवगढ़ एसडीएम ने निर्दोष युवकों के साथ मारपीट कर यह बता दिया कि मध्य प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी कितनी पावरफुल है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे सुशासन के दावे भी ऐसी घटनाओं के बाद खोखले दिखाई पड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: