Mohan Yadav Targets Arvind Kejriwal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से पहली बार ऐसा हुआ कि एक प्रकरण में मुख्यमंत्री को जेल जाना पड़ा, इसके बावजूद उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया. उन्होंने दिल्ली के सीएम हाउस में बदसलूकी की घटना को लेकर भी केजरीवाल पर निशाना साधा.
दिल्ली के सीएम हाउस पर राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा ''हमारे यहां तो महिलाओं को देवी स्वरूपा माना जाता है. ऐसे में उन पर हमला किया जाना निंदनीय है.'' मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के व्यक्तित्व को देखकर उन्हें निराशा हाथ लगी है. आजादी के बाद से पहली बार ऐसा हुआ कि किसी प्रकरण में मुख्यमंत्री को जेल भेजा गया और उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने यह भी कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारी को कभी माफ नहीं करेगी.
जमानत होने पर भी दिल्ली के सीएम पर साधा था निशाना
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के एक-एक मतदाता से माफी मांगनी चाहिए.
दिल्ली में बीजेपी की डर्टी पॉलिटिक्स- कांग्रेस
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक मध्य प्रदेश राजस्थान के बाद अब दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी डर्टी पॉलिटिक्स कर रही है. मध्य प्रदेश में भाजपा ने साल 2020 में कमलनाथ सरकार को गिराया और सरकार बनाई. 4 जून को मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली सहित पूरे देश की जनता का हिसाब किताब बीजेपी के सामने आ जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bharatpur Accident: आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, कई घायल