MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ के सामने बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. विवेक बंटी साहू के विशाल नामांकन जनसभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल सहित कई दिग्गज नेता पहुंचे.
छिदवाड़ा के दशहरे मैदान पर जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कमलनाथ और नकुलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, ''जो लोग अपने आप को हनुमान भक्त कहते हैं लेकिन जाम सांवली में एक ईंट नहीं लगाई सिर्फ दिखावा है. देश में प्रदेश में मंत्री रहे लेकिन छिंदवाड़ा में सिर्फ रोना रोया है. रोने धोने का काम किसका होता है. भोले भाले लोगों को बेवकूफ बनाया.''
सीएम मोहन यादव ने कहा, ''अपने लड़के को ले आये. जनता को बेवकूफ बनाकर सीएम बन गए. छिंदवाड़ा मॉडल कहते रहे बस कभी उद्योग नही लाये 5 हजार लोगों को रोजगार नही दिया. 13 महीने की कमलनाथ की सरकार थी मेरी सरकार के तीन महीने में मैंने हेलिकॉप्टर सेवा, गरीब मरीजों के लिए घोषणा की है लेकिन कमलनाथ का हेलीकॉप्टर घर उतरता था और जनता को मूर्ख बनाया है और छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ नही यहां कांग्रेस गड़बड़ है.''
सीएम मोहन यादव ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यहां विकास के काम चल रहे है. लेकिन अब चिंता की बात नहीं है छिंदवाड़ा में हमने कैलाश विजयवर्गीय को बैठा दिया है. जो कई सालों से छिंदवाड़ा में कुंडली मार कर बैठे थे उनका कोई गढ़ नहीं है यह सब का गढ़ है.''
वही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस के तमाम लोगों पर निशाना साधते हुए यह भी कहा ''यह नरेंद्र मोदी की सरकार है. आप जिनके घर जा जाकर पांव दबाते थे वह सब जमानत पर है. आप खाओगे कोई बचाने वाला नहीं है.आप राहुल गांधी हो आप प्रियंका गांधी हो आप सोनिया गांधी हो आप केजरीवाल हो कानून सबके लिए बराबर है. यह नरेंद्र मोदी की सरकार है. ''
सीएम मोहन यादव ने कहा, ''यह मौका इसलिए आया है जब हम भगवान राम को मानने वाले हैं, हम रामराज जी को मानने वाले हैं और रामराज्य की पहली शर्त है कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए .जो जो जेल में गए व जेल में जाने के रास्ते पर खड़ा है वह हाय मोदी, हाय मोदी, बचाव मोदी से, बचाव मोदी से सब चिल्ला रहे लेकिन जैसे कर्म करोगे जो आपने किया है वह आपको भुगतना है.''
सीएम मोहन यादव ने निशाना साधते हुए कहा, ''आपने इतना मूर्ख बनाया लोगों को भगवान राम के मंदिर को लेकर हिंदू मुसलमान को मूर्ख बनाया. राम मंदिर को विवादित बनाया. वह भी किस देश में. कहा जाता था कि भगवान राम के मामले में कुछ मत करना वहां बवाल हो जाएगा, खून की नदियां बह जाएगी ऐसा ही जम्मू कश्मीर के मसले में हुआ था.''