Ujjain News : उज्जैन के वाल्मिकी धाम आश्रम के प्रमुख बाल योगी संत उमेश नाथ जी महाराज को बीजेपी ने मध्य प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने बाल योगी संत उमेश नाथ महाराज के संत से राज्यसभा सांसद बनने की पूरी कहानी मंच से सुनाई. यह सुनकर मौके पर मौजूद लोग भी हतप्रभ रह गए. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने खुद का उदाहरण देकर पूरे वाक्ये की शुरुआत की.


बीजेपी ने बीते दिनों जैसे ही उज्जैन के संत बाल योगी उमेश नाथ महाराज का नाम राज्यसभा के उम्मीदवार के रूप में एलान किया, वैसे ही उनके अनुयायियों के साथ-साथ आम लोग भी चकित रह गए. अभी राज्यसभा सांसद के लिए वोटिंग होना बाकी है, मगर सर्वसम्मति से उमेश नाथ महाराज निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुन लिया गया है. उनका उज्जैन के बीजेपी कार्यालय पर अभिनंदन भी किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संत उमेश नाथ महाराज के राज्यसभा सांसद बनने की पूरी कहानी बताई. 


राज्यसभा एमपी चयन की सीएम ने सुनाई कहानी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हाई कमान ने नाम मांगे थे. उन्होंने संत उमेश नाथ महाराज का नाम दे दिया. इसके बाद उनका नाम चयन प्रक्रिया के क्वार्टर फाइनल से सेमीफाइनल में होते हुए फाइनल तक पहुंच गया. जब उनके नाम पर अंतिम मोहर लगनी बाकी है, उसी समय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को ध्यान आया कि उन्होंने उमेश नाथ महाराज से इस बारे में चर्चा नहीं की है. इसके बाद उन्होंने उमेश नाथ महाराज से बातचीत की तो वह राजनीति के क्षेत्र में अपनी सेवा देने के लिए लिए तैयार हो गए. इस प्रकार राज्यसभा सांसद तक उनका पूरा सफर रहा.


'समरसता स्नान से चर्चा में उमेश नाथ महाराज'
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सिंहस्थ 2016 का एक किस्सा सुनाते हुए बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के बड़े नेता समरसता स्नान में हिस्सा लेना चाहते थे. इसी के चलते उन्होंने उमेश नाथ महाराज से समरसता स्नान का आयोजन करने की पेशकश की. 


उमेश नाथ महाराज ने अपनी राय प्रकट करते हुए कहा कि शिप्रा नदी केवल रामघाट पर ही नहीं है, बल्कि वाल्मीकि घाट पर भी शिप्रा का जल कल कल बहती है. इसलिए वाल्मीकि घाट पर ही समरसता स्नान होना चाहिए.  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस बात को जब अमित शाह तक पहुंचाया तो वे सहर्ष तैयार हो गए. उनके साथ-साथ अन्य साधु संतों ने भी वाल्मीकि घाट पर पहुंचकर सिंहस्थ 2016 में समरसता स्नान किया. 


ये भी पढ़ें:


MP: नाराजगी के बाद कमलनाथ का पहला बयान, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर की ये अपील