MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दीपावली पर गुरुवार को उज्जैन के हामू खेड़ी कुष्ठ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने कुष्ठ रोगियों से मिलकर दीपावली की खुशियां बांटी. मुख्यमंत्री ने कुष्ठ रोगियों के बीच पटाखे और मिठाई वितरित किए. उन्होंने कुष्ठ रोगियों का हालचाल भी जाना.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपने त्योहार अपनों के साथ मनाते हैं. कुष्ठ धाम वासियों के साथ दीपावली का त्योहार मनाना आनंददायक है. उन्होंने कहा कि अब कुष्ठ धाम वासी स्वस्थ हो रहे हैं. आप सभी को दीपावली की हृदय से शुभकामनाएं हैं.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आपका हौसला और हिम्मत सराहनीय है. आपके अंदर मन की ताकत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में किसान, जवान, युवा सभी मिलकर देश की एकता और अखंडता के लिए काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हामू खेड़ी में बिजासन माता टेकरी के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि बिजासन माता टेकरी के विकास के लिए आवश्यक कार्य किए जाएंगे.
ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश
मुख्यमंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर कमिश्नर और कलेक्टर को निर्देशित किया कि टेकरी पर संतों के निवास के लिए तीन कक्ष निर्मित किए जाएं. टेकरी तक पहुंच मार्ग का चौड़ीकरण, आवागमन के लिए अलग रास्ते निर्धारित किए जाएं. मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को हामू खेड़ी से तपोवन की ओर जाने के लिए सड़क निर्माण और शांति कॉलोनी में जल समस्या निराकरण का कलेक्टर आदेश दिया.
कर्मचारियों के लिए डीए और एरियर का ऐलान
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश शासन ने सरकारी कर्मचारियों के लिए चार प्रतिशत डीए की वृद्धि की है. कर्मचारियों को एरियर भी दिया जा रहा है. कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने डीए और एरियर की घोषणा पर मुख्यमंत्री का स्वागत अभिनंदन किया. मुख्यमंत्री के साथ विधायक अनिल जैन समेत अन्य जनप्रतिनिधि रहे.
ये भी पढ़ें-
'वन्य जीव की सुरक्षा नहीं कर पा रहे और वोट मांग रहे वन मंत्री', हाथियों की मौत पर भड़के उमंग सिंघार