Ujjian News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार (22 फरवरी) को उज्जैन आएंगे. इस मौके पर वह इस्कॉन मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा इन्वेस्टर समिट और विक्रम व्यापार मेले की तैयारी को लेकर भी अधिकारियों से जानकारी हासिल करेंगे. इसके अलावा शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम को लेकर भी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव बैठक ले सकते हैं.


उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार (22 फरवरी) शाम को उज्जैन आएंगे. फिलहाल उनके दौरे का अभी विस्तृत कार्यक्रम सामने नहीं आया है. मगर वे इस्कॉन मंदिर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम की तैयारियों को की मुख्यमंत्री मोहन यादव जायजा भी ले सकते हैं.


उन्होंने यह भी बताया कि इन्वेस्टर समिट और व्यापार मेले की तैयारी को भी पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए गए है. मुख्यमंत्री मोहन यादव व्यापार मेले और विक्रम उत्सव की तैयारी की जानकारी भी अधिकारियों से मांग सकते हैं. नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया कि इन्वेस्टर समिट, व्यापार मेला और विक्रम उत्सव के आयोजन की तैयारियों पर पूरा फोकस दिया गया है.


प्रशासन, पुलिस और नगर निगम तैयारियों में जुटा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यकाल में पहली बार मध्य प्रदेश में बड़ा व्यापार मेला लगने जा रहा है. उज्जैन में लगने वाले व्यापार मेले को लेकर नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस महकमा तैयारी में जुटा हुआ है. अधिकारियों द्वारा रोज मॉनिटरिंग की जा रही है. 


वाहनों की खरीद पर मिलेगी छूट
उज्जैन के दशहरा मैदान और पीजीटी कॉलेज की जमीन पर 178 दुकान लगेंगी. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर उज्जैन में लगने वाले ऑटोमोबाइल्स मेले में वाहन खरीदने पर पंजीयन पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी.


ये भी पढ़ें:


WATCH: कमलनाथ पर चली अटकलों पर कैलाश विजयवर्गीय बोले- 'समझ नहीं आया, उनके जैसे समझदार नेता...'