CM Mohan Yadav Visit Mahakal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री ने महाकालेश्वर मंदिर समिति के नियमों का पालन करते हुए चौखट पर ही दर्शन किए. उन्होंने गर्भगृह में प्रवेश नहीं किया. सीएम मोहन यादव ने महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना की प्रगति की जानकारी भी ली. सीएम मोहन यादव बुधवार (24 जनवरी) को धार्मिक यात्रा पर निकले. उन्होंने उज्जैन के कई धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने साधु संतों का आशीर्वाद भी लिया.
मुख्यमंत्री जब महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे तो उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के तहत किया जा रहे कार्यों की प्रगति की, जानकारी ली. इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुसार विस्तारीकरण योजना के तहत किया जा रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गर्भगृह में प्रवेश करने की बजाए बाहर चौखट से ही शीश नवा कर भगवान महाकाल को प्रणाम किया.
सीएम मोहन यादव ने लिया साधु संतों का आशीर्वाद
भगवान महाकाल को प्रणाम करने के बाद सीएम मोहन यादव नंदी हॉल में पंडित और पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ उनकी पूजा संपन्न कराई. उल्लेखनीय है कि महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने श्रद्धालुओं का प्रवेश गर्भगृह में बंद कर रखा है. हालांकि इस नियम का पालन कई बार वीआईपी नहीं करते हैं मगर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गर्भगृह पूजा करने की बजाय आम श्रद्धालुओं की तरह नंदी हाल में बैठकर भगवान की आराधना की. मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को धार्मिक यात्रा करने के साथ-साथ उज्जैन में साधु संतों का आशीर्वाद लेने के लिए भी निकले. उन्होंने दत्त खड़ा घाट पर स्थित आश्रम में जाकर सुंदरपुरी महाराज का आशीर्वाद लिया. इसके बाद में चिंतामण मार्ग पर स्थित आश्रम में महामंडलेश्वर आचार्य शेखर का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे. साधु संतों ने भी मुख्यमंत्री मोहन यादव का जोरदार स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: MP News: मोहन यादव सरकार ने 50 दिन में दूसरी बार लिया कर्ज, एमपी पर अब तक 3 लाख 33 हजार करोड़ से ज्यादा का लोन