CM Mohan Yadav Visit UP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 13 फरवरी को आजमगढ़ क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले पांच लोकसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी की बैठक में शामिल होंगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी देंगे. इस दौर से स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों पर भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आगामी दिनों में भी प्रचार करेंगे. राजनीति के जानकार इस बात को भी बोल रहे हैं कि बीजेपी ने अखिलेश यादव की टक्कर मोहन यादव को मैदान में उतार दिया है.


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लोकसभा चुनाव की दृष्टि से उत्तर प्रदेश में बीजेपी की कमान संभालेंगे. डॉ. यादव 13 फरवरी को यूपी के आजमगढ़ क्लस्टर के अंर्तगत आने वाली आजमगढ़, लालगंज, घोसी, बलिया और सलेमपुर समेत 5 लोकसभा क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारियों की बैठकों में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री मोहन यादव 11 बजे हवाई पट्टी मन्दूरी, आजमगढ़ पहुचेंगे. तत्पश्चात जयपुरिया स्कूल मिरिया कंधरापुर पहुंचकर दोपहर 12 बजे अपेक्षित श्रेणी की पहली बैठक लेंगे.


यूपी में मिशन 80 में जुटे सीएम मोहन यादव


दूसरी बैठक 1.30 बजे से और 2.45 बजे से अपेक्षित श्रेणी की तृतीय बैठक में शामिल होंगे. जब मध्य प्रदेश में मोहन यादव की ताजपोशी मुख्यमंत्री के रूप में हुई थी. उस समय ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की टक्कर में डॉ मोहन यादव को आगे लाया गया है. अब उनके यूपी दौरे से एक बार फिर सियासत गरमा गई है. यूपी प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव 3 बैठकों में अपेक्षित श्रेणी के पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे, जिनमें जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, लोकसभा संयोजक, लोकसभा प्रभारी और लोकसभा प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, विधानसभा प्रत्याशी, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य शामिल होंगे.


ये भी पढ़ें:  MP News: एमपी जिला चुनाव में बीजेपी का दबदबा कायम, आशा गोंटिया बनीं जबलपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष