Madhya Pradesh News: लोकसभा चुनाव और अमरवाड़ा उपचुनाव जीतने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी कमलनाथ (Kamal Nath) के गढ़ में पूरी तरह सेंध लगाने की तैयारी में है. उपचुनाव के दौरान स्थानीय स्तर पर किए गए वादों को निभाने के लिए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) मंगलवार (16 जुलाई) को अमरवाड़ा जाने वाले हैं. सीएम 122 करोड़ से ज्यादा की सौगात छिंदवाड़ा जिले के लोगों को देंगे.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार को छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा जाएंगे. सीएम अमरवाड़ा के लोगों को 122 करोड़ 70 लाख रुपये की सौगात देंगे. अमरवाड़ा उपचुनाव के दौरान स्थानीय स्तर पर कई प्रकार की समस्या और शिकायत सामने आई थी, जिसे दूर करने का वादा भी किया गया था. इसी के चलते उपचुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने वादे को निभाने के लिए अमरवाड़ा जाएंगे.
अमरवाड़ा में कई विकास कार्यों का भूमि पूजन किया जाना है, जबकि कुछ विकास कार्यों का लोकार्पण भी होगा. वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन के मुताबिक लोकसभा चुनाव में नकुलनाथ की हार और बंटी साहू की जीत के बाद अमरवाड़ा के उपचुनाव में कमलेश प्रताप शाह ने किला फतह कर लिया. अब भारतीय जनता पार्टी की छिंदवाड़ा जिले की अन्य विधानसभा सीटों पर भी नजर है.
अमरवाड़ा से और भी हो सकती हैं घोषणाएं
अमरवाड़ा में विकास के जरिए छिंदवाड़ा जिले के दूसरे विधायकों को भी भारतीय जनता पार्टी अपनी आकर्षित करने की कोशिश कर सकती है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अमरवाड़ा में आम लोगों को संबोधित भी करेंगे. इस दौरान अमरवाड़ा और छिंदवाड़ा जिले के लिए कुछ और बड़ी सौगात देने की भी संभावना है.
भारतीय जनता पार्टी के सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हमेशा से अपने वादे पूरे करने के लिए जाने जाते हैं. अमरवाड़ा और छिंदवाड़ा ही नहीं बल्कि पूरा मध्य प्रदेश का तेज गति से विकास कर रहा है. अमरवाड़ा लंबे समय से पिछड़ा हुआ था जिसे आगे बढ़ाने की सफल कोशिश मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है.