MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 6 जुलाई को उज्जैन के ग्राम रत्नाखेड़ी स्थित कपिला गौशाला में एक पेड़ मां के नाम अभियान और गौशाला संवर्धन कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन के सामने नवनिर्मित संयुक्त कार्यालय भवन तहसील कोठीमहल का लोकार्पण भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन अधिकारियों द्वारा पूरी तैयारी की गई है.


कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कपिला गौशाला पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसके बाद कलेक्टर एसपी ने संयुक्त कार्यालय भवन तहसील कोठी महल का भी निरीक्षण किया. 


सीएम का पहला कार्यक्रम सम्राट विक्रमादित्य भवन में होगा
उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम आ चुके हैं. उनका पहला कार्यक्रम चिंतामण गणेश मंदिर मार्ग पर सम्राट विक्रमादित्य भवन में होगा. इसके बाद वे अंतिम कार्यक्रम विक्रम विश्वविद्यालय स्वर्ण जयंती हाल में आयोजित जन हितेषी बजट पर चर्चा करेंगे. इसके बाद का कार्यक्रम फिलहाल नहीं आया है. 


दोपहर में उज्जैन पहुंचेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ यादव 6 जुलाई को दोपहर 12:40 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड उज्जैन पहुंचेंगे. दोपहर 1 बजे सम्राट विक्रमादित्य भवन चिंतामण गणेश मार्ग में शिव परिवार मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और विद्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉ यादव दोपहर 2:40 बजे कपिला गौशाला में आयोजित "एक पेड़ मां के नाम" अभियान और गौशाला संवर्धन कार्यक्रम में शामिल होंगे.


मुख्यमंत्री डॉ यादव दोपहर 3:45 बजे संयुक्त कार्यालय भवन तहसील कोठीमहल का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद विक्रम विश्वविद्यालय स्वर्ण जयंती हॉल में आयोजित जन हितैषी बजट 2024 पर जन चर्चा कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.


ये भी पढ़ें: MP विधानसभा सत्र में पांचवें दिन भी हंगामा, अनुदान मांगों पर बहस के दौरान हुई नारेबाजी