MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज सोमवार (9 सितंबर) को सागर जिले के बीना से सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों के खाते में 16वीं ट्रांसफर करेंगे. इसे लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रदेश की बीजेपी सरकार लाड़ली बहन योजना के माध्यम से उनके खाते में हर महीने 1,250 रुपये भेजती है.


वहीं इससे पहले एक हजार प्रति माह महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किया जाता था. अब इस राशि को बढ़ाते हुए 1,250 रुपये कर दिया गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव सागर जिले के बीना स्थित कृषि उपज मंडी से आज एक कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहना योजना की राशि को ट्रांसफर करेंगे. लाड़ली बहनाओं के खाते में 1,574 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी, जबकि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अधिकारियों को 332.43 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी.





सीएम ने क्या कहा?
सीएम मोहन यादव कहा, "आज लाड़ली बहना योजना के तहत सावन के महीने के बाद हमारी बहनों को दूसरी सौगात दी जाएगी. प्रधानमंत्री की मंशा के मुताबिक मैं महिलाओं की बेहतरी के लिए जितना हो सकेगा, करूंगा. मुझे उम्मीद है कि इस पैसे से वह अपने जीवन में बेहतरी के कई उदाहरण पेश करेंगी."


मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं ऐसी कई बहनों को जानता हूं जिन्होंने इस राशि से सिलाई मशीन खरीदी हैं, कुछ ने अपना स्वतंत्र व्यवसाय शुरू किया है और उनकी आय में बढ़ोतरी हुई है. आज समय है कि हम उनके बच्चों और परिवार की बेहतरी के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, करें. मैं यह राशि बीना से जमा करूंगा. आइए हम सब मिलकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार के साथ चलें."


लाड़ली बहना योजना को लेकर राजनीति जारी
लाड़ली बहना योजना को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर राजनीति चल रही है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में इस योजना को शुरू किया गया था, उस समय यह भी दावा किया गया था कि महिलाओं को मिलने वाली यह राशि आने वाले समय में बढ़कर तीन हजार प्रति माह तक पहुंचाई जा सकती है. हालांकि, इस संबंध में कोई समय सीमा तय नहीं की गई थी. 


कांग्रेस आज भी इस योजना के तहत तीन हजार रुपये की मांग कर रही है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी कई बार मोहन यादव सरकार से तीन हजार रुपये महिलाओं के खाते में डालकर वादा पूरा करने की बात उठाई है. 


क्या है लाड़ली बहना योजना?
28 जनवरी 2023 को मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए राज्य में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने राज्य सरकार द्वारा 1000 रुपये दिये जाते थे. लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के दिन इसमें 250 रुपये बढ़ा दिए. जिससे अब इस योजना में लाभ लेने वाली महिलाओं को 1250 रुपये प्रति महीने दिए जाते हैं. आंकड़ों के अनुसार करीब 4 लाख 77 हजार महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलता है. 



ये भी पढ़ें- सिंगरौली में सरकारी एंबुलेंस ड्राइवर ने मरीज से मांगे पैसे, नहीं देने पर गंभीर हालत में सड़क पर उतारा, Video Viral