PM Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बीजेपी धूमधाम से मनायेगी. मध्य प्रदेश में सरकार ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाने का फैसला किया है. 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित मध्य प्रदेश में जन औषधि केंद्र खोले जायेंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वर्चुअल जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ करेंगे.


जन औषधि केंद्र से मध्य प्रदेश में लोगों को सस्ते दामों पर दवा मिल सकेगी. रेड क्रॉस सोसाइटी के अधिकारियों ने बताया कि सभी जिला मुख्यालय स्थित शासकीय अस्पताल परिसर में  एक-एक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोला जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन में भी लोगों को जन औषधि केंद्र की सौगात मिलेगी. चरक अस्पताल परिसर में प्रदेश रेड क्रॉस सोसायटी की तरफ से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुलेगा.


पीएम मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन


मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेक्शन सेंटर से जन औषधि केंद्रों का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा. जन औषधि केंद्र दो शिफ्टों में संचालित होंगे. पहली पाली में खुलने का समय सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा. दूसरी पाली में दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक समय रहेगा.


जन औषधि केंद्रों पर बिना लाभ- हानि के दवाइयां बिकेंगी. दवाइयां गुणवत्ता के साथ बाजार से 90 प्रतिशत तक सस्ती हैं. मधुमेह, रक्तचाप, गैस्ट्रो आदि प्रमुख श्रेणियों की दवाइयां भी उपलब्ध हैं. जन औषधि केंद्रों पर बिकने वाली दवाइयों के प्रत्येक बैच का एनएबीएल प्रत्यातित लेब से परीक्षण करवाया जाता है.


मध्य प्रदेश के लोगों को मिलेगा तोहफा


शिलाजीत, अश्वगंधा, च्यवनप्राश स्पेशल, बच्चों के डायपर, सर्जीकल आयटम, बीपी-शुगर मापने की मशीन आदि सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं. एंटी बायोटिक्स, एंटी इफेक्टिव, एंटी एलर्जिक, एंटी कैंसर, गैस्ट्रो आंत्र एजेंट, एंटी डायबिटिक, विटमिन और मिनरल्स,‌ कार्डियोवैस्कुलर दवाएं, फूड सप्लीमेंट्स- न्यूट्रास्यूटिकल्स, एनाल्जेसिक और एंटीपायरेटिक, टोपिकल मेडिसिन्स सभी जन औषधि केंद्रों पर उपलब्ध रहेंगी.


ये भी पढ़ें-


MP: ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में लहराया फिलिस्तीन का झंडा, बालाघाट पुलिस ने लिया एक्शन