CM Mohan Yadav Indore Visit: मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉक्टर मोहन यादव का बुधवार (17 जनवरी) को इंदौर में औपचारिक तौर पर स्वागत किया जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को इंदौर आ रहे हैं. इस दौरान बड़ा गणपति से लेकर राजवाड़ा तक एक रोड शो भी निकाला जाएगा. जहां पर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए 200 से ज्यादा स्वागत मंच बनाए जा रहे हैं. इन मंचों के जरिए डॉक्टर मोहन यादव का इंदौर में भव्य स्वागत होगा. इसके लिए कई क्विंटल फूल मालाएं मंगाई गई हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे, उसके बाद बीआरटीएस कॉरिडोर पर बनने वाले 350 करोड़ के एलिवेटेड ब्रिज का वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे.


भारतीय जनता पार्टी इंदौर ने मुख्यमंत्री के औपचारिक स्वागत की तैयारी पूरी कर ली है. सोमवार (15 जनवरी) को स्वागत कार्यक्रम को लेकर अंतिम रूप रेखा तैयार की गई थी. इस दौरान मंच के निरीक्षण से लेकर रोड शो मार्ग तक का निरीक्षण किया गया, वहीं बुधवार (16 जनवरी) को बैठकों के माध्यम से स्वागत कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद मोहन यादव का यह पहला औपचारिक दौरा है.शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के मुताबिक, 200 से अधिक स्वागत मंचों से इंदौरी परंपरा के मुताबिक मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके बाद लगभग डेढ़ किलोमीटर रोड शो बड़ा गणपति से राजबाड़ा तक आयोजित किया जाएगा.


सीएम के लिए बनाया गया विशेष रथ
मुख्यमंत्री मोहन यादव, अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद बीआरटीएस कॉरिडोर पर बनने वाले 350 करोड़ के एलिवेटेड ब्रिज का वर्चुअल भूमिपूजन भी करेंगे. सीएम मोहन यादव के स्वागत के लिए इंदौर में एक विशेष रथ भी बनाया गया है, जिसे कई दिनों की मेहनत के बाद तैयार किया गया. इस रथ को सजाने का काम चल रहा है और बुधवार (15 जनवरी) की सुबह तक इसे तैयार कर लिया जाएगा. इसमें विशेष तौर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहेंगे. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी इस रथ पर सवार रहेंगे.


बीजेपी नेताओं पर भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी
इंदौर विधानसभा के सभी विधायकों मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन पर ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने का जिम्मेदारी सौंपी गई है. इंदौर में नौ विधानसभा क्षेत्र हैं और यहां की सभी विधानसभा सीटों पर में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है. ऐसे में प्रत्येक विधानसभा से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को लाने की जिम्मेदारी बीजेपी नेताओं को दी गई है. इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है और कई बसों के जरिए भीड़ जुटाई जा रही है. 


ये भी पढ़ें:


MP News: नामीबिया से आए एक और चीते ने तोड़ा दम, पोस्टमार्टम के बाद होगा चीता शौर्य की मौत का खुलासा