BJP CM Name: शिवराज रिटर्न या किसी और को टर्न? मध्य प्रदेश में CM की कुर्सी का फैसला जल्द
MP BJP CM Face: एमपी में अगले सीएम को लेकर संशय बरकरार है. बीजेपी आलाकमान ने इसके लिए 3 सदस्यों वाली पर्यवेक्षक कमेटी का गठन किया है. फिलहाल पार्टी के कई नेता को अगला सीएम बनने को लेकर अटकलें तेज है.
MP Chief Minister Name 2023: मध्य प्रदेश में इलेक्शन तो निपट गया है लेकिन टेंशन अभी भी जारी है. प्रदेश के हर आमओ खास के मन में ये बड़ा सवाल है कि शिवराज मामा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रिटर्न होंगे या फिर किसी और को टर्न मिलेगी. वैसे, पार्टी ने नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए एक कदम आगे बढ़ते हुए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. संकेत मिल रहे हैं कि रविवार (10 दिसंबर) को मध्य प्रदेश के नए सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा और शपथ ग्रहण की रस्म शायद सोमवार ((11 दिसंबर) को की जाएगी.
अभी के लिए मध्य प्रदेश में सीएम की कुर्सी पर बैठने वाले नेता के नाम के चयन को लेकर बड़ा अपडेट यह है कि पार्टी ने इसके लिए ऑब्जर्वर की नियुक्ति कर दी है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण और आशा लकड़ा को मध्य प्रदेश का पर्यवेक्षक बना कर भेजा जा रहा है. हालांकि, सीएम की कुर्सी की दौड़ में शामिल दो बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल साफ कर चुके हैं कि सारे सरप्राइज का खुलासा रविवार (10 दिसंबर) को हो जाएगा.
क्या है सीएम के चयन की प्रक्रिया?
प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम के एलान से पहले, सीएम के चयन की प्रक्रिया को समझ लेते हैं. सबसे पहले केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक रविवार ((10 दिसंबर)) को राजधानी भोपाल में विधायकों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में हुई रायशुमारी से आलाकमान को अवगत कराया जाएगा. हालांकि, अनुमान है कि सभी विधायक एक लाइन का प्रस्ताव पारित करके सीएम के नाम का फैसला अलाकमान पर छोड़ देंगे. इसके आधार पर बीजेपी संसदीय बोर्ड मुख्यमंत्री का नाम तय करके केंद्रीय ऑब्जर्वर को बता देगा. तत्पश्चात एक बार फिर औपचारिक तौर पर विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें विधायक दल के नेता के नाम की घोषणा होगी.
विधायक दल का नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का पत्र सौंपेगा और साथ ही शपथ ग्रहण की तारीख तय कर ली जाएगी. पूरी प्रक्रिया सोमवार (11 दिसंबर) तक पूर्ण हो जाने का अनुमान है. वैसे, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा? बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व अभी तक इसका निर्णय नहीं कर पाया है. इसे लवकर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन मंत्री बी एल संतोष के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है. इस बीच खबर है कि पार्टी आलाकमान ने मध्य प्रदेश में चुने गए नए ओबीसी विधायकों की लिस्ट मांगी है.
बीजेपी में ओबीसी नाम पर विचार
पार्टी सूत्रों का कहना है कि आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुए आलाकमान मध्य प्रदेश में एक बार फिर ओबीसी सीएम दे सकता है. शिवराज सिंह चौहान के बदलने की स्थिति में प्रहलाद पटेल का नाम सबसे आगे है. बिल्कुल नया ओबीसी फेस देने पर भी विचार हो रहा है, लेकिन किसी नए समीकरण के चलते यदि ओबीसी के नाम से बाहर निकलना पड़ा तो ऐसे में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे होगा. इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी यात्री और क्षेत्रीय संतुलन के हिसाब से डिप्टी सीएम के फॉर्मूले को लागू किया जा सकता है.
सीएम के रेस में ये नाम शामिल
इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने संकेत दिए हैं कि रविवार तक सीएम पद का सस्पेंस खत्म हो जाएगा. प्रहलाद पटेल भी भोपाल पहुंच गए हैं और उन्होंने साफ किया कि सारा सस्पेंस रविवार (10 दिसंबर) को खत्म हो जाएगा. तोमर और प्रहलाद पटेल ने सांसद के बाद केंद्रीय मंत्री पद से भी त्याग-पत्र दे दिया है, जिसे राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है. अभी तक के संकेत में मुख्यमंत्री के रूप में जो नाम चर्चा में हैं, उनमें शिवराज सिंह चौहान के साथ नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, सुमेर सिंह सोलंकी, रीति पाठक, विष्णु दत्त शर्मा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: