Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) शपथ के बाद सीधे भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन (Ujain) के लिए रवाना हुए. मुख्यमंत्री मोहन यादव भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर फिर भोपाल लौटेंगे. यहां अपनी पहली बैठक के जरिए मुख्यमंत्री कार्यकाल की औपचारिक शुरुआत करेंगे. मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथ ली. इसके बाद उन्होंने सबसे पहले भगवान महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए रवाना हो गए.
मुख्यमंत्री मोहन यादव भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर फिर राजधानी भोपाल लौटेंगे और यहां पर मंत्रिमंडल की औपचारिक बैठक लेंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के अलावा दो उपमुख्यमंत्री ने भी आज शपथ ली है. ऐसा माना जा रहा है कि एक सप्ताह के भीतर मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्री पद की शपथ लेते ही सबसे पहले भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने की इच्छा जाहिर की. वे हवाई मार्ग से भोपाल से उज्जैन पहुंचेंगे. इसके बाद 1 घंटे का समय व्यतीत करने के बाद फिर भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.
सीएम ने नवाया धार्मिक स्थलों पर शीश
एमपी के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधायक दल की बैठक के पहले भी उज्जैन के सभी धार्मिक स्थलों पर शीश नवाया था. वे महाकालेश्वर मंदिर के अलावा गढकालिका, हरसिद्धि मंदिर भी पहुंचे थे. इसके अलावा उन्होंने मंगलनाथ और मार्कडेश्वर महादेव पर अभिषेक भी किया था. नए मुख्यमंत्री मोहन यादव विधायक दल की बैठक के पूर्व में तीन दिन तक दिल्ली थे. इसके बाद उन्होंने उज्जैन आकर अपनी धार्मिक यात्रा की. मुख्यमंत्री बनने के बात भी उन्होंने एक बार फिर उज्जैन में मंदिरों के दर्शन की इच्छा जाता दी.
बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद भी सीएम के नाम को लेकर सस्पेंस लगातार चल रहा था, लेकिन बीजेपी के विधायक दल की बैठक ने 11 दिसंबर को मोहन यादव के नाम पर मुहर लगाई थी. तो वहीं आज यानी बुधवार (13 दिसंबर) को मोहन यादव ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में सीएम पद की शपथ ली है. शपथ कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. मोहन यादव सीएम पद की शपथ लेने के बाद उज्जैन के लिए रवाना हो गए. सीएम मोहन यादव महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन के लिए रवाना हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Shivraj Singh Chouhan: मुख्यमंत्री पद जाते ही शिवराज सिंह चौहान ने बदला अपना ट्विटर प्रोफाइल, जानिए अब क्या लिखा