MPPSC Exams 2022 Age Relaxation: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने एमपीपीएससी परीक्षाओं (MPPSC Exams 2022) की आयु सीमा को लेकर बड़ा एलान किया है. इस एलान के मुताबिक जिन कैंडिडेट्स की परीक्षा के लिए आवेदन करने की आयु सीमा निकल गई थी, उन्हें एज लिमिट में तीन साल की छूट दी जा रही है. ये छूट केवल एक साल के लिए है. ये सुविधा मुख्य रूप से कोरोना के कारण हुए नुकसान की भरपाई के तौर पर दी जा रही है.


क्या है मामला –


दरअसल कोविड के कारण पिछले साल या तो कई परीक्षाएं स्थगित की गईं या आयोजित ही नहीं हुई. ऐसे में जिन कैंडिडेट्स के पास आयु सीमा के अनुसार ये आवेदन करने का आखिरी मौका था वे अप्लाई नहीं कर पाए. ऐसे छात्रों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील की थी कि कोविड के चलते उन्हें परीक्षा देने से वंचित रहना पड़ा और उन्हें एक मौका और मिलना चाहिए. इस पर सुनवाई करते हुए आयु सीमा की लिमिट तीन साल बढ़ा दी गई है.


क्या लिखा मुख्यमंत्री ने ट्वीट में –


इस बारे में ट्वीट करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि ‘कोविड - 19 के चलते पीएससी की परीक्षाएं न होने पर आवेदन के जो पात्र युवा आयु सीमा पार कर गए हैं, उनके साथ न्याय हो सके, इसलिए उनकी मांगों के आधार पर पीएससी की परीक्षा में केवल 1 वर्ष के लिए आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 3 साल बढ़ाने का फैसला हम कर रहे हैं.’


फिर से मिलेगा मौका –


मुख्यमंत्री के इस फैसले से उन छात्रों के लिए फिर से उम्मीद जग गई है जिनकी उम्र सीमा क्रॉस हो गई थी. अब ये कैंडिडेट्स एक साल के लिए यानी एक बार फिर से ये मौका पा सकते हैं जो पिछले साल कोविड के कारण उनसे छिन गया था.


यह भी पढ़ें:


JNU Admission 2022: जेएनयू जल्द शुरू करेगा एडमिशन प्रोसेस, देखें डिटेल्स


Haryana: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन आज से शुरू, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI