MP News: यूपीएससी में चयनित युवाओं का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में किया सम्मान, दिया ये बड़ा संदेश
भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यूपीएससी में चयनित युवाओं का सम्मान किया. साथ ही युवाओं को आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी.
मध्य प्रदेश के भोपाल में UPSC में चयनित युवाओं के सम्मान समारोह में आयोजित सफलता के मंत्र कार्यक्रम का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कन्या पूजन और दीप प्रज्ज्वलन कर रवींद्र भवन सभागार में शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी मेहनत और मजबूत आत्मबल से सफलता अर्जित करने वाले मध्यप्रदेश के होनहार युवाओं को सम्मानित किया.
सीएम ने 'मध्य प्रदेश की प्रतिभाओं का परचम' पुस्तिका और और 'सफलता के सोपान' नामक पुस्तिका का विमोचन किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा मध्य प्रदेश देश का दिल है आपने मध्यप्रदेश का दिल जीत लिया है. उन्होंने कहा कि यूपीएससी परीक्षा में चयनित होने के बाद दृष्टिकोण का विशेष ध्यान रखना होगा. आप प्रदेश और देश की जनता का भविष्य बना सकते हो. जिंदगियां बदल सकते हो इसलिए हमेशा बड़े लक्ष्य के लिए काम करना है. प्रदेश और देश के नव-विकास का दृष्टिकोण रखना है. दिन और रात परिश्रम की पराकाष्ठा कर ऐसा काम करना है कि दुनिया देखती रह जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के शब्द मेरे कानों में गूंजते हैं कि मनुष्य केवल साढ़े तीन हाथ का हाड़-मांस का पुतला नहीं है. ईश्वर का अंश, अनंत शक्तियों का भण्डार है. दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं जो मनुष्य नहीं कर सकता है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा दुष्यंत कुमार ने कहा था कि कौन कहता है आसमान में सुराख हो नहीं सकता. एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों. जब तय करके कड़े परिश्रम पूर्वक प्रयत्न करेंगे. रोडमैप बनाएंगे.तो सफलता जरूर कदम चूमेगी. इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें:
MP: शिवराज सिंह चौहान के आवास पर धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, CM ने शरारती तत्वों को दी ये चेतावनी
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अगले 2 दिनों तक हो सकती है भारी बारिश, 29 जिलों में अलर्ट जारी