MP News: अपनी चौथी पारी खेल रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) अब अपनी 5वीं पारी के लिए परिवर्तन शैली में आ गए हैं. कुछ समय पहले तक विनम्र प्रशासक और बच्चों के मामा के रूप में दिखने वाले प्रदेश के सीएम अब मुंबईयां शैली में नजर आ रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान इन दिनों मंचों से ही अपन-तुपन तोड़ देना, फोड़ देना, जमीन के नीचे गाड़ देना, अफसरों को टांग देना जैसे शब्दों का इस्तमाल कर रहे हैं. उनका यह नया कलेवर हर किसी को आश्चर्यचकित कर रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर (Babulal Gaur) के बाद प्रदेश की कमान सीएम शिवराज सिंह चौहान के हाथों में है. उनके नेतृत्व में प्रदेश में यह उनकी चौथी पारी है. यहां इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में यदि इस चुनाव में भी भाजपा को सफलता मिलती है तो सीएम शिवराज सिंह चौहान की यह पांचवीं पारी होगी. हालांकि चार बार के सीएम का भी रिकॉर्ड शिवराज सिंह चौहान के नाम दर्ज है. अब पांचवीं पारी में आने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने आपको पूरी तरह से बदल दिया है. सौम्य सरल प्रशासक के रूप में नजर आने वाले प्रदेश के बच्चों के मामा इन दिनों सख्त प्रशासक की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
सीएम के सख्त रवैये से अफसर परेशान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह बदला-बदला सा रूप प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए खासी मुसीबत का सबब बना हुआ है. बीते दो-तीन महीनों से देखा जा रहा है कि सीएम जहां भी जा रहे हैं, वहां मंचों से ही शिकायत मिलने पर अफसरों को सस्पेंड कर रहे हैं. इतना ही नहीं वो माफिया और अफसरों को टांग दूंगा जैसी धममियां भी दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की झलक में CM शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रुख बीते कुछ महीनों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसा नजर आ रहा है. जैसे यूपी में सीएम योगी अपनी सख्त कार्यप्रणाली से चर्चा में रहते हैं, वैसा ही रुख सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी अपना लिया है. आजकल मंचों से सीएम शिवराज सिंह चौहान यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि आजकल अपन अलग मूड में है. इतना ही नहीं अब सीएम शिवराज सिंह चौहान मंच पर एक जगह खड़े होकर भाषण नहीं देते, बल्कि पूरे मंच पर यहां वहां टहलकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. उनका का ये अंदाज प्रदेश की जनता को खूब भा रहा है.