MP: सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले- राज्य में 1 लाख 13 हजार भर्ती की योजना तैयार, शिक्षकों भी होंगी की भर्तियां
MP: कांग्रेस द्वारा राजनीतिक विद्वेष के चलते कार्रवाई किए जाने के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि,हमने गुंडों पर कार्रवाई की.
MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस द्वारा शिवराज सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने जहां कमलनाथ सरकार के काल में भ्रष्टाचार के लोकव्यापीकरण का आरोप लगाया वहीं किसान कर्जमाफी के वादे केा झूठा बताते हुए राज्य की तस्वीर बदलने के लिए बीजेपी सरकार के जारी प्रयासों का जिक्र किया. साथ ही कहा कि राज्य में एक लाख 13 हजार नौकरियों की योजना तैयार हो चुकी है.
कंग्रेस के आरेापों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, पूरी शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने का अपराध हुआ था, तो कांग्रेस की सरकार में हुआ था. 500 रुपए पर गुरुजी आपने रखे, शिक्षाकर्मी आपने रखे, अपने बच्चों के भविष्य को चौपट और बर्बाद करने का पाप किया है. हमने शिक्षाकर्मी हो चाहे, गुरुजी हो,पूरे अध्यापक बनाए आज उनकी सैलरी सम्मानजनक है. आज 35, 40,45 हजार रुपया उनको सैलरी मिल रही है.
शिक्षकों की भर्ती का काम लगातार जारी- सीएम शिवराज सिंह चौहान
चौहान ने राज्य में सरकारी नौकरियों में भर्ती का जिक्र करते हुए कहा, शिक्षकों की भर्ती का काम लगातार जारी है, एक लाख भर्तियां मैंने कही है अब तक एक लाख 13 हजार की योजना बन चुकी है. 15 अगस्त तक शिक्षकों की भर्तियां भी होंगी, पुलिस में भी भर्ती होगी कोई भी विभाग नहीं छूटेगा, भर्तियों का काम जारी है.
सीएम बोले- कमलनाथ की सरकार ने भ्रष्टाचार का लोकव्यापीकरण कर दिया
कमलनाथ की 15 माह की सरकार पर तंज सकते हुए चौहान ने कहा, कमलनाथ की सरकार ने भ्रष्टाचार का लोकव्यापीकरण कर दिया. मैं दावे के साथ कहता हूं 2003 तक भी कांग्रेस की सरकार थी, कभी कलेक्टर और एसपी की पोस्टिंग में पैसा नहीं लिया गया यह इतिहास में पहली बार हुआ है.
कांग्रेस द्वारा राजनीतिक विद्वेष के चलते कार्रवाई किए जाने के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, गुंडों पर कार्रवाई की, दबंगों पर कार्रवाई की, माफियाओं पर कार्रवाई की और मैं आज भी कह रहा हूं. कोई इसको अहंकार न कहे ये मन की तड़प है. जो गुंडे- बदमाश हैं, माफिया हैं, अवैध कब्जा करने वाले, गरीबों की जमीन से खेलने वाले हैं. क्या उनको छोड़ा जा सकता है.?
हमने सामान्य वर्ग आयोग बनाया- सीएम शिवराज सिंह चौहान
चौहान ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पिछड़े वर्ग को छलने का काम किया गया था, स्टे हो जाने दिया और बाद में पीएससी के संदर्भ में एक और फैसला आया तो कांग्रेस ने कहा था पीएससी में भी इसे लागू कर देंगे. राज्य सरकार के कामों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, सामान्य वर्ग के गरीबों के कल्याण के लिए भी हमने सामान्य वर्ग आयोग बनाया है. हम किसी समाज को नहीं छोड़ने वाले सभी समाज को लेकर आगे बढ़ते जाना है.
MP में मिशन 2023 की तैयारी में जुटी BJP, सिंधिया को ग्वालियर-चंबल तक सीमित रखने की तैयारी?