भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना वैक्सीन अमृत महोत्सव के मुफ्त प्रिकॉशन डोज अभियान की शुरूआत गुरुवार को भोपाल से हुई. इसकी शुरूआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने की. इस अभियान की शुरूआत करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि सभी भाई-बहन अपने निकट के वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) पर वैक्सीन (Vaccine) की डोज जरूर लगवाएं. 


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा


उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने 16 जनवरी से 30 सितंबर तक अभियान चलाने का फैसला किया है. इसके लिए मध्य प्रदेश दृढ़संकल्पित है. सभी भाई और बहन अपने निकट के वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन जरूर लगवाएं. उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना के टीके के दो डोज लग चुके हैं, लेकिन कोविड अभी गया नहीं है, इसलिए यह प्रिकॉशन डोज जरूरी है. ​उन्होंने कहा कि सभी भाई-बहनों, बेटा-बेटियों से जिनकी आयु 18 साल से ज्यादा है, वो निश्चित ना हो जाएं, कोरोना से सुरक्षा चक्र के लिए प्रिकॉशन डोज जरूर लगवाएं. 


मध्य प्रदेश में 'कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव' का शुभारंभ 21 जुलाई से हो गया. इसके तहत 18-59 साल के नागरिक मुफ्त में लगवा सकेंगे बूस्टर डोज.सरकारी केंद्रों पर प्रतिदिन टीका लगवाया जा सकता है. रविवार और अन्य अवकाश पर टीका नहीं लगाया जाएगा. सप्ताह में चार दिन ये महाअभियान निरंतर चलता रहेगा. 


गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने क्या अपील की


वहीं प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के नेतृत्व में देश में चलाए जा रहे मुफ्त कोरोना बूस्टर डोज वैक्सीनेशन अभियान का प्रदेश में गुरुवार से शुभारंभ हो गया. उन्होंने सभी पात्र लोगों से अपील की कि वो इस अभियान से जुड़कर स्वयं को महामारी के दुष्प्रभाव से सुरक्षित करें और कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में सहयोग करें.


यह भी पढ़ें


Indore News: अब इंदौर से बाहर नहीं जा पाएगा बारिश का पानी, नगर निगम ने की है ऐसी व्यवस्था


Ratlam News: रतलाम में हारे हुए उम्मीदवार ने निकाला जुलूस, समर्थकों ने नेता पर की नोटों की बारिश