MP News: 'बहनों की आंखों में नहीं आने दूंगा आंसू...', जब ग्वालियर में भावुक हुए सीएम शिवराज चौहान
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान ने ग्वालियर में अपनी 'लाडली बहनों' को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं और लड़कियों के लिए किए जा रहे काम को गिनाया.
Ladli Bahna Yojana: सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को ग्वालियर में लाडली बहना सम्मेलन (Ladli Behna Sammelan) और सीएम आवासीय भू-अधिकार वितरण कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भी मौजूद थे. सीएम शिवराज ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि मेरा संकल्प है कि प्रदेश की मेरी बहनें गरीब नहीं रहेंगी.
सीएम शिवराज ने कहा, 'मेरी बहनों आपकी जिंदगी बदलने का संकल्प लिया है, संकल्प है कि हमारी बहनें गरीब नहीं रहेंगी. हमारी बहनों के आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा. नारी अबला नहीं, नारी बेबश नहीं है. गंगा गीता गायत्री है, दुर्गा लक्ष्मी सरस्वती है. तुम्हारा भाई शिवराज सिंह चौहान तुम्हारे आंखों में आंसू नहीं रहने देगा. मेरी बहनें इस देश में ऐसा पाप भी हुआ है, बेटा आए तो खुशिया मनाई जाए, लड्डू बांटी जाए, बधाई दी जाए, गीत गाए जाएं कि बेटा आया. बेटी पैदा हुई तो मां का चेहरा उतर जाए जैसे बेटी नहीं कि आफत आई हो. हालत ऐसी हुई कि कई बेटियां कोख में मार दी गईं. बताओ यह पाप हुआ कि नहीं. बेटी बोझ नहीं, बेटी को बोझ नहीं रहने देंगे. बेटियों को वरदान बनाएंगे. इसलिए लाडली लक्ष्मी योजना लाई गई है.'
मेरी 45 लाख बेटियां- सीएम शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी योजना के तहत दिए जा रहे लाभ को गिनाया. उन्होंने कहा, 'मेरी 45 लाख लाडली बेटियां हैं जब वे मुझे मामा-मामा कहती हैं तो मेरा रोम-रोम पुलकित हो जाता है. ये बेटियां जब पांचवीं से छठी में जाएंगी तो इन्हें दो हजार दिया जाएगा. आठवीं से नौवीं में जाएगी तो चार हजार दिया जाएगा, नौवीं से 10वीं में जाएंगी तो 6 हजार दिया जाएगा. 11वीं में जाएंगी तो साढ़े सात हजार और 12वीं में जाएंगी तो 6 हजार दिया जाएगा. वहीं, कॉलेज में जाएंगी तो 12 हजार और कॉलेज पास करेंगी तो साढ़े 12 हजार दिया जाएगा. अगर ये मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षा पास करती हैं तो पढ़ाई का खर्च इनका मामा उठाएगा.'
ये भी पढ़ें- MP Election 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने तेज की चुनावी तैयारियां, 27 जून को भोपाल आ सकते हैं पीएम मोदी