Alirajpur News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 18 जिलों में नगरीय निकाय चुनाव (urban body elections) होने हैं जिसको लेकर 27 सितंबर को अवकाश घोषित भी किया गया. इसी बीच कांग्रेस (Congress), बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए नगरीय निकाय क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और जनसभा को संबोधित भी कर रहे हैं. इसी बीच शिवराज सिंह चौहान शनिवार को अलीराजपुर (Alirajpur) और बुराहनपुर (Burhanpur) जिले का दौरा किया.


आजाद नगर को अद्भुत शहर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे
अलीराजपुर पहुंचकर सीएम शिवराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चंद्रशेखर आजाद नगर अद्भुत नगर है. अलग-अलग उपासना पद्धति को मानने वाले लोग यहां मिलजुलकर रहते हैं. मैं आपकी इस भावना को प्रणाम करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि चंद्रशेखर आजाद नगर को हम अद्भुत शहर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. यह सद्भाव, भाइचारे और एकता का प्रतीक बनेगा.


कांग्रेस पर साधा निशाना
आजाद नगर को लेकर उन्होंने कहा कि जब भी यहां कोई संकट आता है तो पूरा शहर एक हो जाता है. एक बार जब युवा मोर्चा का कार्यक्रम था और आंधी तूफान में सब उड़ गया था, तब पूरा शहर खड़ा हो गया था और सब ने खड़े-खड़े सब ठीक कर दिया था. सीएम ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद नगर के विकास के लिए जो काम भारतीय जनता पार्टी ने किये, कांग्रेस ने कभी नहीं किये. उन्होंने कहा कि 15 महीने कांग्रेस की सरकार थी और उन्होंने विकास के सारे काम ठप कर दिये थे.


जनता मेरी भगवान, इसकी हमेशा सेवा करता रहूंगा
सीएम ने आगे कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि मध्य प्रदेश मेरा मंदिर है, इसमें रहने वाली जनता ही मेरी भगवान है और इस जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है. जनता की सेवा ही हमारी प्राथमिकता है. सीएम ने आगे कहा कि मैं प्रतिदिन तीन पौधे लगाता हूं, पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हम सभी को ऐसे प्रयास करने चाहिये. मेरा आप सबसे निवेदन है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाइये और विकास एवं जनकल्याण के कार्यों की जवाबदारी मुझ पर छोड़ जाइये.


यह भी पढ़ें:


Singrauli: महान जंगल के रौहाल गांव में पत्थरों का अवैध खनन, हैवी ब्लास्टिंग से उड़ी आदिवासियों की नींद


MP Crime: इंदौर में बच्ची की हत्या के बाद हंगामा, आरोपी के घर पर चले हथौडे़, महिलाओं को करता था परेशान