MP News: नेपाल के पोखरा में हुए दर्दनाक विमान हादसे पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है और हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र ठीक होने की कामना की है.  वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मरने वालों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा, 'नेपाल के पोखरा में विमान दुर्घटना की दुखद खबर से गहरा दुख हुआ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं.


मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।


उनकी आत्मा को सद्गति प्राप्त हो। ।। ॐ शांति ।।'






ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जताया दुख


वहीं बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री ज्योदिरादित्य सिंधिया ने हादसे को लेकर अपना दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा, 'नेपाल में एक दुखद विमान दुर्घटना में जनहानि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। शांति।'






चालक दल समेत सभी यात्रियों की मौत


बता दें कि नेपाल के पोखरा में रविवार सुबह एक विमान लैंड करने से पहले की क्रैश हो गया. इस विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. सभी 72 लोगों की मौत हो चुकी है. इन यात्रियों में 5 भारतीय भी थे.  इस विमान ने 10 बजकर 32 मिनट  पर काठमांडू से उड़ान भरी थी और विमान के साथ आखिरी संपर्क 10 बजकर 50 मिनट पर हुआ था.


नेपाली सेना के प्रवक्ता रति कृष्णा प्रसाद भंडारी ने बताया कि शुरुआत में ऐसा लगा था कि कुछ लोग जीवित हैं लेकिन कोई भी घायल नहीं मिला. सेना के प्रवक्ता ने कहा कि यह विमान पोखरा हवाई अड्डे से डेढ़ किलोमीटर दूर सेती नदी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ. नेपाल  सरकार ने इस हादसे की जांच के लिए एक पांच सदस्यीय आयोग का गठन किया है. वहीं हादसे को लेकर नेपाल में सोमवार को राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है.


यह भी पढ़ें: MP News: CM शिवराज सिंह चौहान ने अपनी मां को अपशब्द कहने वालों को किया माफ, साथ ही कही ये बड़ी बात