MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) चुनावी साल में एक के बाद एक बड़ी घोषाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने ग्वालियर (Gwalior) में एक कार्यक्रम के दौरान अहिल्या बाई होल्कर (Ahilyabai Holkar) की जयंती पर सरकारी कर्मचारियों को ऐच्छिक अवकाश (Optional Holiday) देने की घोषणा की है. बता दें कि इसी साल से मध्य प्रदेश में महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) की जयंती पर ऐच्छिक अवकाश की व्यवस्था को बदलते हुए इस दिन अनिवार्य अवकाश (Mandatory Leave) देने का फैसला किया गया था.
ग्वालियर के बेहटा गांव में बघेल समाज का संभाग स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें केंद्रीयी मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तौमर ने भी शिरकत की और कार्यक्रम को संबोधित किया. सीएम शिवराज समेत दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने ग्वालियर में अहिल्या बाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम के बाद सीएम के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया, 'सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में न्याय, त्याग एवं धर्म की प्रतिमूर्ति लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.'
अहिल्याई होल्कर जी के चरणों में सौगंध लेता हूं....
सीएम शिवराज ने ग्वालियर के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 'लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर जी के चरणों में सौगंध लेता हूं कि पाल बघेल धनगर समाज को आगे बढ़ाने के लिए जी जान लगा दूंगा. हम सब लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के वंशज हैं, उन्होंने लोक कल्याण के लिए जो काम किए हैं, उन्हें भुलाया नहीं जा सकता. माता अहिल्याबाई होल्कर का ग्वालियर में भव्य स्मारक बनाया जाएगा. इसके अलावा लोकमाता अहिल्यादेवी के नाम पर पाल, बघेल, धनगर समाज का कल्याण बोर्ड बनेगा. इसके अध्यक्ष को मंत्री का दर्जा दिया जाएगा. ग्वालियर में बस स्टैंड का नाम लोकमाता अहिल्यादेवी के नाम पर किया जाएगा.'
य़े भी पढ़ें- MP Elections 2023: बारिश ने सड़कों को किया बदहाल, चुनाव से पहले कांग्रेस को सीएम शिवराज के खिलाफ मिला बड़ा मुद्दा