मंगलवार को मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सपन्न हुई. बैठक में शिवराज कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए गोवंश की समृद्धि और प्राकृतिक कृषि विकास बोर्ड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. वहीं संत रविदास स्वरोजगार योजना और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना पर भी मुहर लगा दी. वहीं दतिया में मोटर ट्रांसपोर्ट स्कूल खोलने पर भी सीएम शिवराज ने मुहर लगाई. रामनवमी और हनुमान जयंती की तर्ज पर एमपी में अब परशुराम जयंती भी मनाई जाएगी.
मनाई जाएगी परशुराम जयंती
एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि संत रविदास स्वरोजगार योजना और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना को कैबिनेट की स्वीकृति मिल गई है. बैठक में प्राकृतिक गोवंश की समृद्धि के प्रस्ताव पर भी मुहर लग गई है. विभिन्न विभागों में नवीन पदों के सृजन को कैबिनेट ने स्वीकृति दी है. फसल के विविधिकरण के प्रोत्साहन के लिए हमने मंजूरी दी है. दतिया में मोटर ट्रांसपोर्ट स्कूल बनाया जाएगा. प्राकृतिक कृषि विकास बोर्ड के गठन को भी मंजूरी दी गई है. रामनवमी और हनुमान जयंती के बाद अब मध्य प्रदेश में परशुराम जयंती भी मनाई जाएगी.
एक साथ होगा इन्वेस्टर समिट और प्रवासी भारतीय दिवस
इससे पहले बैठक में सीएम शिवराज ने मंत्रियों से कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस में पूरी दुनिया से एनआरआई आते हैं. मैंने माननीय प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि इस बार वह मध्य प्रदेश में किया जाए. इंदौर की एयर कनेक्टिवी सबसे ज्यादा उपयुक्त स्थान है. उसकी स्वीकृति भी हमें मिल चुकी है. इसके कारण इस साल 4-5-6 नवंबर को होने वाले इन्वेस्टर समिट अब साल 2024 में 7 और 8 जनवरी को होगा. वहीं 9 और 10 जनवरी को इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस होगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कैबिनेट बैठक से पहले चर्चा में मंत्रीयों को विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी दी. बैठक में सीएम अमरकंटक क्षेत्र में नवनिर्माण पर लगाने संबंधी योजना से अवगत कराया. साथ ही जनजातीय क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन की भी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-
MP Politics: अगले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस बनाना चाहती है अभेद्य रणनीति, मंथन का दौर जारी