Congress की भारत जोड़ो यात्रा पर CM शिवराज का हमला, बोले- उनकी विचारधारा ने देश को बर्बाद किया
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि Congress की विचारधारा ने देश को बर्बाद कर दिया.
![Congress की भारत जोड़ो यात्रा पर CM शिवराज का हमला, बोले- उनकी विचारधारा ने देश को बर्बाद किया MP CM Shivraj Singh Chouhan Attack on Bharat Jodo Yatra Said Congress ideology ruined Country ANN Congress की भारत जोड़ो यात्रा पर CM शिवराज का हमला, बोले- उनकी विचारधारा ने देश को बर्बाद किया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/22/625808a10a9910893ec903e7bcfa902a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Shivraj Singh Chouhan on Congress Bharat Jodo Yatra: राष्ट्र की सेवा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर देने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय की आज रविवार को जयंती है. बीजेपी प्रदेश भर में जंयती मना रही है और इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी पार्क भोपाल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की याद में उनकी स्मृति में मौलश्री का पौधा लगाया. इसके बाद भोपाल मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती में शामिल हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाल घाटी पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा माल्यार्पण कर उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर बोला हमला
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि एक जमाना था जब कांग्रेस चारों तरफ थी. कांग्रेस की विचारधारा ने देश को बर्बाद कर दिया. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. भारत को कांग्रेस ने तोड़ा था. कांग्रेस ने देश का विभाजन और उसे तोड़ने का काम किया है. कांग्रेस ने कश्मीर पर पाप किया अपराध किया. भारत को तोड़ने वाले आज भारत को जोड़ने की बात कह रहे हैं. हम सबका साथ सबके विकास की बात कहते हैं. कांग्रेस फरस्ट्रेशन में हैं और कांग्रेस में मैं नहीं तू बन जा का खेल चल रहा है. कांग्रेस मुख्यधारा से हट गई है हम दीनदयाल जी के विचारों को जमीन पर उतारने का प्रयास कर रहे हैं.
बीजेपी के पदाधिकारियों से की मुलाकात
इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी के पदाधिकारियों से मुलाकात भी की. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनता को संबोधित करते हुए कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के प्रखर विचार सदैव हम सबका मार्गदर्शन करते रहें. प्रखर राष्ट्रवादी, देश और समाज के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन होम कर देने वाले हमारे मार्गदर्शक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं. उनके तेजस्वी विचारों के प्रकाश में हम सब राष्ट्र और समाज के उत्थान के लिए कटिबद्ध हैं.
Indore News: सरवटे बस स्टैंड की व्यवस्थाओं में होगा सुधार, यात्रियों के लिए बनेगा फूड जोन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)