MP Job News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नई दिल्ली में नीति आयोग की शासी परिषद द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में सम्मिलित हुए. इसमें उन्होंने भारत की 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण योगदान की बात कही. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश इस महत्वपूर्ण मुहिम में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाएगा और लगभग 550 बिलियन डालर का योगदान करेगा.


एक लाख पदों पर जल्द होगी भर्ती- सीएम


इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अलग-अलग क्षेत्रों में मध्यप्रदेश की भागीदारी बढ़ाने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मध्य प्रदेश के अंदर लॉजिस्टिक हब बनने जा रहा है. इसे बनाने के लिए अलग-अलग दिशा में काम प्रारंभ कर दिया गया है. नगरीय निकायों के अंतर्गत वित्तीय प्रबंधन के लिए करीब 600 संपत्तियों को चिन्हित करके उनका विक्रय किया जा रहा है. विकास में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता बढ़ा सकें इसके लिए गौरव दिवस का आयोजन भी किया जा रहा है. मध्य प्रदेश के अंदर रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए प्रदेश में सरकारी स्तर पर लगभग 1 लाख पदों की भर्तियां शीघ्र करने को लेकर योजना बनाई जा रही है.


विकास दर को बढ़ाने की कोशिश


साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश ने वर्ष 2021 में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के आधार पर पांचवा स्थान प्राप्त किया है. जो कि मध्य प्रदेश की उन्नति को दर्शाता है. बीते वर्षों में लगभग 18000 शिक्षकों की मध्यप्रदेश में भर्ती की जा चुकी है और कई हजार शिक्षकों की भर्तियां आने वाले दिनों में की जाने वाली है. इसके अलावा मध्यप्रदेश में कृषि उत्पादन से संबंधित उद्योग लघु उद्योग कुटीर उद्योगों लॉजिस्टिक उद्योगों और सरकारी क्षेत्रों में लगातार उन्नति के प्रयास किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश ने सभी क्षेत्रों को लेकर अपनी कार्य योजना तैयार कर ली है. 2021-22 में प्रदेश की 19.74% की विकास दर रही थी जिसे लगातार आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. 


Watch: इंदौर में डीजे की गाड़ी पर कांवड़ यात्रियों की डांस, हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक की मौत, तीन घायल


Khargone Rain: खरगोन में नदी किनारे पिकनिक मना रहे थे लोग, अचानक आई बाढ़, बह गईं 13 कार