MP News: सीएम शिवराज ने मंच पर अफसरों की लगाई क्लास, समस्या हल नहीं होने पर दिये सख्त निर्देश
Madhya Pradesh: सीएम शिवराज अपने गांव में नायक फिल्म के हीरो की भूमिका में नजर आए. यहां अधिकारियों के सामने लोगों से उनकी समस्याएं पूछी. सीएम अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ सख्त नजर आये.
![MP News: सीएम शिवराज ने मंच पर अफसरों की लगाई क्लास, समस्या हल नहीं होने पर दिये सख्त निर्देश MP CM Shivraj Singh Chouhan Bhai Dooj 2022 in home village gave officers strict instructions ann MP News: सीएम शिवराज ने मंच पर अफसरों की लगाई क्लास, समस्या हल नहीं होने पर दिये सख्त निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/28/de84099d126acc15bdda1bca6c2a38441666921359044561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Shivraj Singh Chouhan News: हर साल की तरह इस साल भी भाई दूज (Bhai Dooj) पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ अपने गृह गांव जैत पहुंचे. यहां उन्होंने खेड़ापति मंदिर में पूजा अर्चना की, इसके बाद मां नर्मदा के घाट पहुंचे. वहां साधना सिंह ने अपने पति शिवराज सिंह चौहान के साथ मिलकर मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर आरती की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मां नर्मदा मैया की कृपा से प्रदेश में विकास की धारा अनवरत बहती रहे.
इस दौरान मध्य प्रदेश के सीहोर (Sehore) जिले के ग्राम जैत में जनशिविर का आयोजन किया गया. मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिल्म नायक के हीरो अनिल कपूर की तरह नजर आए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच पर ही एक-एक आवेदन के संबंध में अफसरों से जानकारी ली. उन्होंने समस्याओं के निराकरण नहीं होने पर उसका कारण पूछा और जल्दी निराकरण करने के निर्देश भी दिए.
मंच पर टहल-टहल पूछ रहे कारण
आयोजित जन समस्या निवारण शिविर के दौरान आए आवेदनों के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच पर टहल-टहल कर कलेक्टर से सवाल जबाव कर रहे थे. इस दौरान कलेक्टर भी माईक के माध्यम से सीएम शिवराज सिंह चौहान के पूछे गए सवालों का जबाव दे रहे थे. जन समस्या निवारण शिविर के दौरान 160 आवेदकों ने समस्याओं के निराकरण की गुहार लगाई.
इन आवेदनों में प्रधानमंत्री आवास योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, पुलिस से संबंधित, आजीविका मिशन, बिजली कंपनी से संबंधित समस्याएं, स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं, स्कूल सहित अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं के लिए आवेदन आए थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच पर ही जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह को बुलाया और उनसे समस्याओं को लेकर चर्चा की.
संतुष्टी भरे जबाव नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर नाराजगी भी जताई. इसी तरह एक किसान का 2021 का अब तक धान का पैसा खाते में नहीं डाला गया, जिस पर मुख्यमंत्री ने जिला सहकारी बैंक के अफसर से बात की. अफसर सही ढंग से जबाव नहीं दे पाए. जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही किसान के खाते में पैसे पहुंचना चाहिएं .
चोरों की मदद तो नहीं कर रहे नेता
जन समस्या निवारण शिविर के दौरान एक आवेदन बाईक चोरी से संबंधित आया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ही पीड़ित व्यक्ति को मंच पर बुलाया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बुदनी एसडीओपी से पीड़ित व्यक्ति की अब तक बाईक क्यों नहीं मिली इस संबंध में जानकारी ली.
बुधनी एसडीओपी ने बताया कि नंबर प्लेट मिल गई है जल्द ही बाईक को भी ट्रेस कर लिया जाएगा. एसडीओपी ने बताया कि बीते दिनों ही चोरी की 21 बाईकों को जब्त किया गया है, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इतनी चोरियां क्यों हो रही है कहीं चोरों की मदद नेता तो नहीं कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त लहजे में मंच से सभी अफसरों को निर्देश दिये. सीएम ने कहा कि मेरे ग्राम जैत से लेकर जिले भर में अवैध नशे जुड़े कारोबारियों को नहीं चलने देना है. अधिकारियों को कहा कि पूरी तरह से नशे पर लगाम कस दो. सीएम ने आगे कहा कि मैं नशे के सख्त खिलाफ हूं, कोई भी हो सिफारिश नहीं चलेगी.
MP News: मध्य प्रदेश में दीपावली के बाद फलों की कीमतों में आई भारी गिरावट, क्या है ताजा रेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)