(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: सीएम शिवराज का युवाओं पर विशेष फोकस? कल होने वाली बैठक में हो सकते हैं कई अहम फैसले
MP Politics News: मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में धर्मांतरण और आतंकवादी गतिविधियों के संचालन का कुचक्र किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने नहीं दिया जाएगा. प्रदेश में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति है.
MP News: चुनावी साल में मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह से एक्शन मोड में आज गए हैं. आज मंत्रालय में आयोजित हुई कैबिनेट की बैठक में कई निर्णय लिया गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कल ही एक भ्रष्ट अधिकारी को बर्खास्त किया गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि युवाओं के लिए योजनाओं को लेकर कल 17 मई को विशेष कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया है.
भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण और आतंकवादी गतिविधियों के संचालन का कुचक्र किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने नहीं दिया जाएगा. प्रदेश में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति है, किसी भी स्थिति में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा. इसी क्रम में एक प्रथम श्रेणी अधिकारी को कल ही सेवा से बर्खास्त किया गया है.
भ्रष्टाचार के मामले में कहीं भी कोई कसर नहीं छोड़ी जाए, बिना विलंब के कठोरतम कार्यवाही हो. मंत्रीगण अपने विभागों में सजग रहें और भ्रष्टाचार के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री चौहान मंत्रालय में मंत्री.परिषद की बैठक से पहले मंत्रीगण को संबोधित कर रहे थे.
युवाओं के लिए योजना पर होगी विशेष कैबिनेट
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान जन. सामान्य को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है. यह सुनिश्चित किया जाए कि अभियान के लिए चिन्हित सभी कार्य समय-सीमा में हों और किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो. मंत्रीगण अपने क्षेत्र और प्रभार के जिलों में अभियान की निरंतर समीक्षा करते रहें. राज्य स्तर पर भी नियमित समीक्षा होगी. विकास यात्रा हो या जन सेवा अभियान जन-कल्याण और विकास गतिविधियां निरंतर जारी रहेंगी. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि युवाओं के लिए योजनाओं के संबंध में 17 मई को विशेष कैबिनेट बैठक होगी.
ये भी पढ़ें: Hajj 2023: हज यात्रा की तीसरी किश्त जमा करने की तारीख बढ़ी, 21 मई को भोपाल से उड़ेगी पहली उड़ान