MP News: गरीबों के राशन में धांधली पर सीएम शिवराज की चेतावनी, कहा- 'दोषियों के घर खोदकर मैदान बना दिए जाएंगे'
MP News: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के कार्यकाल का दो साल पूरा हो गया है. बीजेपी राज्य में 'लोक कल्याण दिवस’ मना रही है. भोपाल में सीएम शिवराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कड़ी चेतावनी दी.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ks सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने गरीबों के अनाज में गड़बड़ी करनेवालों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि शिकायत सही पाए जाने पर दोषियों के घर खोदकर मैदान बना दिए जाएंगे. शिवराज भोपाल में बीजेपी सरकार के कार्यकाल का दो साल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन छोला चंदबाड़ी मैदान में किया गया था.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान का चौथा कार्यकाल है. चौथे कार्यकाल के दो साल पूरा होने पर बीजेपी (BJP) ‘लोक कल्याण दिवस’ मना रही है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने सख्त लहजे में कहा कि गरीबों के अनाज में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि दो वर्षों में चैन से नहीं बैठा हूं.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीएम पद की शपथ लेने के साथ ही कोरोना ने महामारी का रूप ले लिया था. शपथ लेते ही मैं रात के 8 बजे वल्लभ भवन पहुंच गया. इन दो वर्षों में जनता के लिए काम करता रहा. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार सबकी है लेकिन सबसे पहले गरीबों के लिए है. जमीन, पानी सबके लिए है. रोटी कपड़ा, मकान, रोजगार का इंतजाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. सीएम शिवराज बेटियों की सुरक्षा पर भी बोले.
MP News: आईएएस अधिकारी नियाज खान को नोटिस भेजेगी सरकार, जानिए क्यों आई है यह नौबत
गुंडे, बदमाशों को तबाह और बर्बाद कर दिया जाएगा
उन्होंने कहा कि बहन-बेटियों के साथ दुराचार होने पर बुलडोजर चलेंगे. गुंडे, बदमाश मध्य प्रदेश में तबाह और बर्बाद कर दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि एक प्यारे के अड्डे तुड़वा दिए. बदमाशों को जेलों में सड़ने के लिए छोड़ दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि गुंडों, बदमाशों से अब तक 21 हजार एकड़ जमीन मुक्त कराई गई है. अब अतिक्रमण मुक्त जमीन पर गरीबों के मकान बनेंगे. इस दौरान सीएम ने कई घोषणाएं भी कीं. उन्होंने कहा कि नरेला के प्रचीन छोला मन्दिर का जीणोंद्धार किया जाएगा और खेल परिसर बनाए जाएंगे.