Lumpy Virus In MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)ने राज्य के मवेशियों में लंपी वायरस (Lumpy virus) फैलने पर चिंता जताते हुए अधिकारियों को इसकी रोकथाम के लिए जरूरी उपाय करने और पड़ोसी राज्यों से पालतू पशुओं की आवाजाही रोकने के निर्देश दिए हैं. शिवराज ने गुरुवार सुबह अपने आवास पर स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित एक बैठक में अधिकारियों को आवश्यक उपाय करने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि लंपी वायरस के खिलाफ टीकाकरण के लिए टीके की कोई कमी न हो और पड़ोसी राज्यों से घरेलू पशुओं की आवाजाही को रोका जाए.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को पशु मालिकों के बीच जागरूकता बढ़ाकर प्रभावित मवेशियों को अलग-थलग करने का उपाय भी अमल में लाने का निर्देश दिया. एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) गृह और एसीएस पशु चिकित्सा विभाग जेएन कंसोटिया ने वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया.


अधिकारी के मुताबिक, बैठक में बताया गया कि अब तक प्रदेश के 3,314 मवेशी लंपी वायरस से प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 2,742 ठीक हो चुके हैं, जबकि 38 की जान जा चुकी है.


अधिकारी के अनुसार, बैठक में यह भी बताया गया कि एहतियात के तौर पर 1,49,530 मवेशियों का टीकाकरण किया गया है और लंपी रोधी टीके की पर्याप्त खुराक उपलब्ध है.


उन्होंने बताया कि लंपी रोग के ज्यादातर मामले भिंड, मुरैना और श्योपुर में सामने आए हैं तथा संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.


इसे भी पढ़ें:


MP Assembly Session: हंगामे की भेंट चढ़ा मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र, अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित


Singrauli News: एनसीएल कर्मचारी ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर दी जान, मां का था इकलौता सहारा