Jabalpur: अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों को CM शिवराज का निर्देश, 'विकास यात्रा संजीवनी और वरदान बने'
MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विकास यात्रा प्रचार की बजाय जनता के हित से जुड़ी है. 5 फरवरी से 21 दिनों तक चलनेवाली विकास यात्रा पर कांग्रेस हमलावर है.
Jabalpur News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि विकास यात्रा (Vikas Yatra) कोई कर्मकांड नहीं बल्कि जनता की जिन्दगी बदलने का महाभियान है. संत रविदास जयंती (Sant Ravidas Jayanti 2023) पर 5 फरवरी से विकास यात्रा शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगी. 21 दिनों तक चलनेवाली विकास यात्रा में विकास पताका और विकास रथ भी रहेगा.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से साफ कहा कि कोई भी हितग्राही योजनाओं के लाभ से छूटना नहीं चाहिए. विकास यात्रा संजीवनी और वरदान बन जानी चाहिए. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विकास यात्रा पर कांग्रेस (Congress) हमलावर है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनप्रतिनिधियों-आला अधिकारियों के साथ वीसी से जुड़े थे.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट किया कि विकास यात्रा प्रचार की बजाय जनता के हित से जुड़ी है. महाभियान को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाएं. सभी संबंधित विकास और जन-कल्याण को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में पूरा सहयोग करें.
'योजनाओं के हितग्राहियों को एक दिन पहले सूचना मिले'
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रभारी मंत्री विकास यात्रा का संयोजन करेंगे. प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों में जन-प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन से समन्वय कर यात्रा का रूट तय करेंगे. विकास यात्रा में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा. सीएम जनसेवा अभियान में हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए जाए. हितग्राही सम्मेलन कर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सभा में आमंत्रित किया जाए.
उसकी सूचना एक दिन पहले घर-घर पहुंचा दी जाए .विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों की सूची तैयार की जाए. बीमा योजनाओं के फार्म भरवाये जाये. अगर कोई बुजुर्ग या दिव्यांग व्यक्ति किसी योजना के लाभ से छूट गया है तो मानवीय आधार पर संज्ञान में लिया जाए. यात्रा का उद्देश्य सेवा करना है. हितलाभ बांटना है.
'विकास यात्रा बदलाव की सफलता की कहानियां बने'
आवास योजना के मकान पूर्ण हो गए हैं तो उनमें गृहप्रवेश भी कराया जाए. एक-एक हितग्राही और हितग्राही समूहों से चर्चा की जाए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यात्रा के दौरान स्कूलों में बच्चों से संवाद किया जाये और छात्रावासों की व्यवस्था भी देखी जाए. कोविड से माता-पिता खो चुके बच्चों की सूची बनायी जाए. ऐसे बच्चों के लिए मासिक पेंशन, भोजन, वस्त्र की व्यवस्था करेंगे. हम प्रदेश में किसी भी बच्चे को अनाथ नहीं रहने देंगे. उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के लाभ से हितग्राहियों की जिन्दगी में आये बदलाव की सफलता की कहानियां बने. यात्रा में भजन मंडली, रामायण मंडली, नर्तक दल और शहर के विभिन्न कलाकारों को भी जोड़ा जाए.
लोगों को जन्म दिवस पर पेड़ लगाने, स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया जाए. यात्रा के दौरान शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया जाए. संबंधित क्षेत्र के नोडल अधिकारी यात्रा को सुव्यस्थित बनाने में पूरा सहयोग करें. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वर्चुअल संबोधन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जीतेन्द्र जामदार, राज्यसभा सदस्य सुमित्रा बाल्मीक, विधायक अशोक रोहाणी, नगर निगम के अध्यक्ष रिकुंज विज, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, जिला पंचायत की सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना, नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, अपर कलेक्टर विमलेश सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे.