CM Shivraj Singh Chouhan decision: चुनावी साल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि अब मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को भी केन्द्र के समान ही 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा. सीएम शिवराज ने घोषणा की है कि जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 समान किस्तों में दिया जाएगा.
बता दें सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुसार 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता जुलाई माह के वेतन में जुड़कर मिलेगा, जो अगस्त से दिया जाएगा. छठवों वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों को भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि की जाएगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा अनुसार 1 जुलाई 2023 तक सेवा के 35 वर्ष पूरे करने वाले कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतन दिया जाएगा. चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मप्र के सरकारी कर्मचारियों को दी गई यह सौगात काफी अहम मानी जा रही है.
वीडियो वायरल कर दी सौगात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य के कर्मचारियों को दी गई. इस सौगात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ये कहते नजर आ रहे हैं कि हमारी सरकार सदैवे से कर्मचारी हितेषी सरकार रही है. कर्मचारियों के हितों में भी हमने अनेकों क्रांतिकारी फैसले किए हैं. पिछले दिनों मैंने घोषणा की थी हम राज्य के कर्मचारियों को केन्द्र के समान महंगाई भत्ता देंगे. इसी तारतम्य में हमने फैसला किया है कि केन्द्र के समान 42 फीसदी महंगाई भत्ता हम जनवरी माह से देंगे. जनवरी माह से जून तक का एरिया हम तीन समान किस्तों में देंगे.
इन को चतुर्थ समयमान वेतनमान भी दिया जाएगा
वो सारे कर्मचारी जो छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे हैं. उनके समान महंगाई भत्तें में समान इजाफा किया जाएगा. हमें 2014 में यह फैसला किया था कि हम अपने कर्मचारियों को तृतीय श्रेणी वेतनमान भी देंगे, जिन्होंने 30 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली है. अब हमने यह भी फैसला किया है कि हम अपने कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान भी देंगे. जिन्होंने 1 जुलाई 2023 तक अपनी सेवा के 35 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं. उन सभी को चतुर्थ समयमान वेतनमान भी दिया जाएगा.
प्रदेश में तीन लाख कर्मचारी
बता दें मध्यप्रदेश में तीन लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी है. सरकार द्वारा साल 2021 में कर्मचारियों की जनगणना कराई थी, जिसमें पता चला था कि प्रदेश में 3 लाख 19 हजार 144 कर्मचारी है. चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कर्मचारियों के हित में की गई इस घोषणा के बाद से ही इसका सीधा फायदा आने वाले चुनावों में भाजपा को होता दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: Cheetah Died: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, 4 महीने में 8वें चीते की गई जान