Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी के 75 साल पूरा होने पर केंद्र सरकार ने हर घर तिंरगा अभियान का एलान किया है. पंचायती राज संस्थाओं के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभियान की चर्चा की. मुख्यमंत्री शिवराज सीएम हाउस से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे. उन्होंने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री आवास और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी केंद्र एवं प्रदेश सरकार की 300 से अधिक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हमें जनता को देना है. स्कूलों का बेहतर तरीके से संचालन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की जवाबदारी हम सबकी है. सरकार और समाज के प्रयास से ही सकारात्मक परिवर्तन आएगा.
सीएम शिवराज ने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से की चर्चा
अपने गांव और क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी भी हम सबकी है. योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने के लिए आप सभी जनप्रतिनिधियों को सुनिश्चित करना होगा. हर घर तिरंगा अभियान के तहत आपकी पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के हर गांव हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहरे. शहर-शहर, गांव-गांव लोग तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्र के प्रति सम्मान व्यक्त कर रहे हैं. आप भी अपने गांव में हर घर तिरंगा के प्रति जागरुकता फैलाएं. आप सब से मेरा आग्रह है कि अपने अपने गांव में प्रभात फेरी निकालें.
हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का किया आह्वान
प्रभात फेरी निकालने की शुरुआत हम अभी से कर सकते हैं. उत्साही नौजवान साइकिल रैली भी निकाल सकते हैं. शहीद क्रांतिकारियों के गांव तक साइकिल से भी जाया जा सकता है. हर पंचायत में हारे और जीते सभी प्रतिनिधि एक हो जाएं. शिवराज ने आह्वान करते हुए दल और धर्म से ऊपर उठकर हर घर तिरंगा फहराने को कहा. उन्होंने सभी भारतवासियों से एक हो जाने की अपील की. आपको बता दें कि 13 से 15 अगस्त के बीच जनभागीदारी कर घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.