एक्सप्लोरर
Advertisement
MP: महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा सलकनपुर मंदिर, CM शिवराज सिंह चौहान ने दिए निर्देश
Salkanpur Temple: सीएम शिवराज ने कहा कि माता विजयासन की सभी 6 बहनों और माता के नौ रूप भीत्ति चित्र या अन्य कलात्मक रूप से चित्रित किए जाएं. साथ ही दुर्गा सप्तशती महात्म की कथा भी उकेरी जा सकती है.
Salkanpur Temple: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने अधिकारियों से कहा है कि सलकनपुर (Salkanpur) में विजयासन माता की कृपा से जो काम चल रहे हैं, उन्हें जारी रखते हुए श्री महाकाल लोक की तर्ज पर माता के शास्त्र सम्मत सभी स्वरूपों के श्रद्धालु दर्शन कर सके, ऐसा नया प्रस्ताव भी प्रस्तुत करें. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सलकनपुर मंदिर परिसर का अवलोकन करने के बाद मंदिर के निर्माण और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए.
वहीं सीएम शिवराज के सामने वर्तमान निर्माणाधीन कार्यों का प्रेजेंटेशन भी किया गया. उन्होंने कहा कि विद्वान, पंडित और शास्त्रियों से चर्चा की जाए, जिससे सभी कार्य धर्म और विधि सम्मत हो. उनका विचार है कि माता के देश भर में स्थापित 52 शक्ति पीठों के चित्र रूप में दर्शन और कथा दीवारों पर उकेरी जाए. इसी तरह माता विजयासन की सभी 6 बहनों और माता के नौ रूप भीत्ति चित्र या अन्य कलात्मक रूप से चित्रित किए जाएं. सीएम शिवराज ने कहा कि परिसर में दुर्गा सप्तशती महात्म की कथा भी उकेरी जा सकती है.
नवंबर में फिर होगी बैठक
उन्होंने इस बात का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा कि विजयासन माता की पूजा पूर्व अनुसार ही हो. माता के मंदिर तक श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए पृथक मार्ग बनाने के साथ ही रोप-वे से यात्रियों की संख्या और फेरे बढ़ाने के प्रयास किए जाएं. उन्होंने निर्देश दिए कि पूरे परिसर में होने वाले निर्माण के कुल क्षेत्र की जानकारी संकलित कर दो से तीन सप्ताह में नया प्लान प्रस्तुत करें. उन्होंने कहा कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में फिर बैठक होगी. सलकनपुर तक के पहुच मार्ग आदि के लिए भी निर्देश दिए गए. बैठक में बैठक में सांसद रमाकांत भार्गव, सलकनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय और सदस्यों के साथ-साथ वन, संस्कृति, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव, सचिव, संभागायुक्त, आईजी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
ट्रेंडिंग
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion