मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को मंत्रालय स्थित नियंत्रण कक्ष में एक विशेष बैठक की.इसमें उन्होंने धार (Dhar) जिले की धर्मपुरी तहसील में कारम मध्यम सिंचाई परियोजना के निर्माणाधीन बांध से जनता की सुरक्षा के निर्देश दिए गए.बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से खतरे में आए गांव के लोगों को अन्य जगह ले जाएं.मुख्यमंत्री अपने दो कैबिनेट सहयोगियों को वहां जाने के लिए निर्देश दिए हैं. उनके निर्देश पर ये दोनों मंत्री वहां पहुंच गए हैं. उधर,बांध को बचाने के काम में सेना ने मोर्चा संभाल लिया है.इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी तैनात किया गया है. 


मुख्यमंत्री ने क्या निर्देश दिए हैं


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वल्लभ भवन स्थित सिचुएशन रूम में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ धार जिले में निर्माणाधीन डैम की वर्तमान स्थिति और रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की.मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से धार कलेक्टर से विस्तृत ब्यौरा लेकर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए.मुख्यमंत्री ने धार के कलेक्टर से कहा कि जीवन में कभी-कभी ऐसे अवसर आते हैं, जब हमको सामने आकर के सारी कठिनाइयों से लड़ना होता है. अपनी बुद्धिमत्ता का प्रयोग करते हुए,अपनी तत्परता का प्रयोग करते हुए हमें जनधन, पशुधन की रक्षा करनी है. मुख्यमंत्री चौहान ने कलेक्टर धार को कहा कि युद्ध स्तर पर कार्य करें.


यह हमारी परीक्षा की घड़ी है. मुख्यमंत्री ने रात से ही निर्माणाधीन बांध से पानी रिसने के बाद चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन को मॉनिटर करते रहे.  उन्होंने धार से राजवर्धन सिंह दातीगांव और तुलसी सिवावट को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं.ये दोनों मंत्री मौके पर पहुंचे हुए हैं. 


क्या कर रही है सेना


जिला प्रशासन की अपील पर भारतीय सेना ने वहां मोर्चा संभाल लिया है.सुबह तक वहां सेना के 40 जवान मोर्चा संभाले हुए थे. खबरों के मुताबिक सेना के 50 जवान और आने वाले हैं. बांध से पानी निकालने के लिए नहर बनाई जा रही है. इस काम में कई मशीनों को लगाया गया है. 


यह भी पढ़ें


Farmer Suicide in MP: पुलिस थाने में खुद को आग लगाने वाले किसान की मौत, विधायक ने दिया धरना, इस वजह से था परेशान


नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट, लिखा- इस जज्बे को प्रणाम!," >Har Ghar Tiranga Campaign: एबीपी न्यूज़ की इस खबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट, लिखा- इस जज्बे को प्रणाम!,