Bhopal News: मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे देखते सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार हर वर्ग को जोड़ने के लिए नित नई घोषणाएं कर रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेशभर में जूता-चप्पल बनाने वाले मोची समुदाय के प्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित किया. इसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि वो चाहते हैं कि मोचियों को आधुनिक टेक्नोलॉजी और मशीन के माध्यम से फुटवियर डिजाइन की ट्रेनिंग दिलाई जाए. उन्होंने घोषणा की कि क्रिस्प की मदद से मोचियों को ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी. 


मुख्यमंत्री शिवराज ने मोचियों के लिए क्या कहा


अपने आवास पर आयोजित सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह ने कहा, ''मैं चाहता हूं कि आपको अच्छी ट्रेनिंग भी दिलवाऊं, जिससे आप अच्छे डिजाइन के जूते-चप्पल बनाएं. क्रिस्प की मदद से आपको ट्रेनिंग दिलाई जाएगी. मुख्यमंत्री पादुका योजना के तहत क्रिस्प और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट नई दिल्ली के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी और मशीन के माध्यम से आपको फुटवियर डिजाइन की ट्रेनिंग दिलाएंगे. ट्रेनिंग के साथ आपको टूलकिट भी दी जाएगी. ताकि उनको बेहतर बाजार मिल सके.''


मुख्यमंत्री ने कहा, ''हम आपके जीवन स्तर को सुधारने के लिए और क्या-क्या कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का सवाल है तो चिंता मत करना. इन्हें खूब पढ़ाओ. पढ़ाई के लिए किताबें, स्कॉलरशिप, स्कूल की ड्रेस, कॉलेज की फीस तक हम देंगे. प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की भी फीस हम भरवाएंगे. हम गरीब नहीं रहेंगे. हम अपने खून-पसीने से कमाएंगे. आगे बढ़ेंगे और अपने बच्चों को भी आगे बढ़ाएंगे. बच्चे कलेक्टर, कमिश्नर, डॉक्टर, इंजीनियर बनें, सरकारी नौकरी में भी जाएं. आपकी आंखों में आंसू नहीं आने देंगे. चेहरे पर मुस्कान लाएंगे.'' 


प्रदेश के हर गांव में मनाई जाएगी संत रविदास जयंती


मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा संकल्प है कि मोची भाई-बहनों के कल्याण के लिए हर प्रयत्न करूंगा. आपकी आंखों में आंसू नहीं रहने देंगे. आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर आएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि संत रविदास जी अद्भुत संत थे. संत रविदास जी बहुत बड़े संत थे. वह भगवान के स्वरूप थे. वह जूता बनाने का काम करते थे और जूता बनाकर जो आय होती थी, उसे वह गरीबों और साधु-संतों को बांट देते थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि संत रविदास जी की जंयती हमने हर साल धूम-धाम से मनाने का फैसला किया है. प्रदेश के हर गांव में जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी. 


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जूता-चप्पल निर्माण करने वाले कारीगरों को 10-10 हजार रुपये का चेक और किट प्रदान किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने  निवास पर आयोजित सम्मेलन में मोची बंधुओं के साथ भोजन ग्रहण किया. 


यह भी पढ़ें


Ujjain News: 20 हजार की रिश्वत लेते क्लर्क गिरफ्तार, ईओडब्लू ने उतरवाई पैंट, इस काम के लिए मांगी थी घूस


MP Politics: मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर फिर छिड़ा सियासी संग्राम, जानें बड़ी बात