MP Police Recruitment: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को भोपाल में नवनियुक्त आरक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपा. उनके साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी थे. इस अवसर पर उन्होंने नवनियुक्ति पुलिसकर्मियों को मध्य प्रदेश पुलिस के गौरवशाली अतीत की याद दिलाई. उन्होंने नवनियुक्त आरक्षकों से आम लोगों के हित में काम करने की अपील की.
हर जगह शांति कायम की है पुलिस ने
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा अपनी मेहनत लगन, प्रतिभा से नियुक्त होने पर आप सभी नव आरक्षकों को मैं हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ नौकरी नहीं है,देश की रक्षा,जन सेवा का संकल्प है जब आवश्यकता हुई पुलिस बल ने सर्वोच्च बलिदान दिया है. मध्य प्रदेश पुलिस का इतिहास शौर्य और पराक्रम से गौरवान्वित है. कबायली हमला हो या गोवा मुक्ति का संघर्ष हो या नागालैंड, मध्य प्रदेश पुलिस ने अपना कर्तव्य निर्वहन कर देश की सेवा की है.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस का एक गौरवशाली इतिहास रहा है.जब कबायली हमारे देश की सीमाओं में घुसे थे,उनको अपने देश की सीमाओं से खदेड़ने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस ने कश्मीर जाकर अपना योगदान दिया था.चाहे कबायलियों को खदेड़ने का काम हो,चाहे हैदराबाद में ऑपरेशन पोलो हो, मध्य प्रदेश पुलिस वहां गई थी और पूरा योगदान दिया.मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के किसी भी हिस्से में चाहे वह नगालैंड हो या त्रिपुरा, जब भी राज्यविरोधी और राष्ट्रविरोधी ताकतों ने सिर उठाया तो मध्य प्रदेश पुलिस ने उसे कुचल दिया.
कैसा हो पुलिस का चेहरा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह हमारे ही जवान थे जिन्होंने एक साल में लगभग एक करोड़ 14 लाख रुपये के इनामी डकैतों और नक्सलियों को मार गिराया.मप्र पुलिस ने अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए दायित्व का निर्वाह किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र पुलिस का देशभक्ति,संवेदनशीलता,वीरता का जो चेहरा है,यही हमारी पूंजी है.मध्य प्रदेश पुलिस का मतलब है,सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल और दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर.
सीएम शिवराज ने नए आरक्षकों से कहा कि आम आदमी अगर आपको देखें तो ये उनको भरोसा होना चाहिए कि ये हमारे रक्षक हैं.उन्होंने सीख दी कि यह वर्दी देश की रक्षा के लिए है,समाज की सुरक्षा के लिए है अपराधियों पर कहर बनकर टूट पड़ने के लिए है, सज्जनों के उद्धार और दुर्जनों पर अंकुश के लिए है.
ये भी पढ़ें