MP News: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का मिशन सस्पेंशन जारी है. मुख्यमंत्री चौहान ने अलग-अलग मामलों में लापरवाही के लिए डिंडोरी जिले के पांच अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके अलावा डिंडोरी में सीएम ने टीचर बनकर स्कूली बच्चों की क्लास ली. सीएम शिवरा सिंह चौहान शनिवार को अचानक डिंडोरी जिले के बिलगढ़ा बांध का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने बांध में जहां-जहां लीकेज हो रहा था, उसका निरीक्षण किया और इसकी उच्च स्तरीय जांच के लिए भोपाल से टीम भेजने के निर्देश भी दिए.
बच्चों से पुछे सवाल
मुख्यमंत्री चौहान ने निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के कार्यपालन इंजीनियर वीजीएस सांडया और सब इंजीनियर एस के चौधरी को भी निलंबित कर दिया. इसके अलावा डब्ल्यूआरडी के एसडीओ एम के रोहतास को भी लापरवाही पर निलंबित कर दिया गया. बांध के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री चौहान शासकीय हाई स्कूल बिलगांव पहुंचे. जहां बच्चों से शैक्षणिक व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीचर बनकर बच्चों से कई सवाल किए. उन्होंने पूछा कि औद्योगिक क्रांति कहां से शुरू हुई, भाप का इंजन किसने बनाया, मोटा अनाज में कौन-कौन सी फसल आती हैं, बिलगांव में कौन-कौन सी फसल ली जाती हैं? उन्होंने बच्चों से प्रदूषण नियंत्रण के उपाय भी पूछे. बच्चों से सकारात्मक उत्तर मिलने पर मुख्यमंत्री चौहान ने उन्हें पुरस्कार स्वरूप एक-एक पेन दिए. पुरस्कार पाने वाले बच्चों में सागर साहू, हरी साहू और कुमारी ज्योति साहू शामिल थे.
आश्रम शाला का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री चौहान बड़झर पिपरिया स्थित आश्रम शाला का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने यहां बच्चों से बिस्तर, कंबल, स्वेटर और भोजन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की. साथ ही शैक्षणिक व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने आश्रम शाला में लापरवाही और अनुपस्थिति के कारण अधीक्षक कमलेश गोलिया को सस्पेंड कर दिया. इसी प्रकार ग्राम ग्राम पंचायत अमठेरा के पोषक ग्राम बड़झर पिपरिया में किसानों के द्वारा बीज वितरण संबंधी शिकायत पर डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर अश्वनी झारिया को भी निलंबित कर दिया गया.
अच्छे कार्य करने वाले सम्मानित
जिले में अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी- कर्मचारियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहपुरा हेलीपैड में पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और कहा कि जनकल्याण के कार्यों को बेहतर ढंग से संपादित करें. उन्होंने कहा कि राज्य शासन अच्छे कार्य करने वालों को हर समय सम्मानित करेगा. इसके साथ ही लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को छोड़ा नहीं जाएगा.