Sehore: सीएम शिवराज ने किया निर्माणाधीन सीहोर-हरदा पुल का निरीक्षण, अधिकारियों को दी ये चेतावनी
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान सोमवार को अपने गृह जनपद सीहोर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन सीहोर-हरदा पुल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी.
MP News: बीते कुछ दिनों से एक्शन मोड में चल रहे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान सोमवार को अपने गृह जनपद में सॉफ्ट नजर आए. सोमवार को सीएम बुधनी विधानसभा छिपानेर गांव पहुंचे. यहां सीएम के पहुंचने पर कयास लगाए जा रहे थे कि सीएम शिवराज सिंह चौहान यहां भी अपना रौद्र रूप दिखाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यहां अफसरों को सस्पेंड न करते हुए सिर्फ चेतावनी ही दी है.
पांच जनवरी तक काम चाहिए
सीएम ने ग्राम छीपानेर पहुंचे और पुल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीएम ने अफसरों से कहा कि मुझे पांच जनवरी तक काम चाहिए. यदि पांच जनवरी तक काम नहीं हुआ तो ठेकेदार और अधिकारी समझ लें. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन इंजिनियर सुभाष पाटिल को निर्देश देते हुए कहा कि मुझे दिसंबर महीने के अंत तक हर हाल में पुल का काम चाहिए. सीएम ने कहा कि 30 दिसंबर के मुझे यहां के फोटोग्राफ चाहिए. पांच जनवरी को मैं पुल का लोकार्पण करुंगा.
खेतों तक कैसे पहुंचेगा पानी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छीपानेर लिफ्ट एरीगेशन योजना का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अफसरों से पूछा कि किसानों के खेतों तक पानी कैसे पहुंचेगा, कितने दिन लगेंगे, जिस पर अफसरों ने बताया कि इस योजना के तहत शुरुआत में 20 गांवों तक पानी पहुंचा दिया जाएगा. जिसके लिए 15 दिन लगेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जो भी अधिकारी कर्मचारी ईमानदारी से काम करेंगे उनको कंधे पर बैठाएंगे और जो गड़बड़ करेंगे उन्हें घर बिठाऊंगा और नए लोगों को नौकरी दूंगा. उन्होंने हरदा जिले के अन्य सड़क मार्गों के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिए कि जन समस्याओं के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें. इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने राशन की दुकान का किया निरीक्षण
सीएम ने छीपानेर में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने राशन दुकान के नियमित खुलने और स्टॉक पंजी संधारण की जानकारी ली. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राशन दुकान में रखे राशन का वजन कराकर निर्धारित मात्रा में होना सुनिश्चित किया और राशन की गुणवत्ता देखी.राशन दुकान पर राशन लेने आए हितग्राहियों से जानकारी ली कि राशन दुकान समय पर खुलती है या नहीं और सभी को राशन समय पर मिलता है या नहीं. हितग्राहियों ने समय पर राशन मिलने की बात कही और बताया कि राशन के संबंध में उन्हें शिकायत नहीं है.
MP News: मुरैना में एंबुलेंस से अवैध शराब की 110 कार्टन जब्त, फिल्मी अंदाज में करता था तस्करी