Bhopal News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार सुबह सीएम हाउस में मॉर्निंग मीटिंग की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने सागर जिले के कलेक्टर, एसपी व  मंत्री सहित जिले के अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की समीक्षा की. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान का एक ही उद्देश्य है कि आम जनता को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़ें.


पंचायतों में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनें अधिकारी
अधिकारी पंचायतों में पहुंचकर पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाएं और समस्याओं का निराकरण करें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के शिविरों में पंचायत स्तर पर आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं और उनका वहीं निराकरण किया जा रहा है. आवेदनों को संबंधित विभाग में भेज कर पात्रता के अनुसार योजना का लाभ दिया जा रहा है.


रोजगार सहायक की सेवा समाप्ति के दिए निर्देश
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सख्त लहजे में अधिकारियों से कहा कि ग्राम पचांयत में जिस रोजगार सहायक ने गड़बड़ी की है उसकी सेवा समाप्त कर उसे जेल भेजा जाए. उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में प्रधानमंत्री आवास योजना की ग्रामीण में शिकायत आई है.  कई हितग्राहियों की राशि दूसरे लोगों के खातों में पहुंची है इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि सीएम हेल्पलाइन में सागर जिला 12वें नंबर पर है यानी आप बी ग्रेड में है, इसका स्तर बढ़ाया जाए


जनहित की योजनाओं में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी


मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बिजली आपूर्ति को लेकर  कई शिकायतें मिली हैं. बिजली में जब हम लोगों को सब्सिडी दे रहे हैं तो उन्हें इसका लाभ मिलना चाहिए जबकि ऐसा न हो करके हमें शिकायतें मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि एकल जल योजना में भी शिकायतें मिली हैं. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि नल जल योजना में कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान को गंभीरता से लें, कोई हितग्राही शेष ना रहे.


यह भी पढ़ें:


MP News: लंपी वायरस के चलते जबलपुर में पशु मेला और हाट पर लगाई गई रोक, आदेश न मानने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई


MP News: सिंगरौली में आवारा कुत्तों के बीच मिड डे मील खाने को मजबूर बच्चे, बर्तन भी खुद ही धोते हैं