Shivraj Singh Chouhan: आज पूरे देश में चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) और गुड़ी पड़वा ((Gudi Padwa)) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास दिन पर जहां देश के मंदिरों में भक्तों ने माता की पूजा की, तो वहीं एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी आज पत्नी साधना सिंह (Sadhna Singh) के साथ मुख्यमंत्री निवास में गुडी स्थापित की. इसकी तस्वीर खुद सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.


शिवराज चौहान ने सीएम आवास में स्थापित की गुड़ी


बता दें कि नवरात्रि के साथ आज हिंदू धर्म का नया साल भी शुरू हो गया है. गुडी पड़वा पूरे भारत में 'हिंदू नव वर्ष' के रूप में मनाया जाता है. वहीं सीएम शिवराज ने भी अपनी पत्नी के साथ मिलकर सीएम आवास पर गुड़ी स्थापित. उन्होंने इसकी एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें अपनी पत्नी साधना सिंग के साथ नजर आ रहे हैं.



MP Politics News: शिवराज सरकार विरोधी हुए बीजेपी के कई नेताओं के स्वर, उमा भारती खुलकर कर रहीं शराब नीति का विरोध


सीएम ने दी गुड़ी पड़वा और नवरात्रि की बधाई


इस तस्वीर को शेयर करते हुए मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने लिखा कि, गुढीपाडव्याच्या आणि नववर्षाच्या हार्दिक शुभेच्छा...नववर्ष एवं गुडीपड़वा पर्व पर निवास में गुड़ी स्थापित कर प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि, कल्याण की कामना की. प्रदेश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे, नागरिकों का कल्याण हो, यही प्रार्थना है. वहीं इसके बाद सीएम ने एक बार फिर पौधारोपण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि धरती और हमें जीवन प्रदान करने वाले ये पेड़-पौधे ही हैं. इनके संरक्षण एवं संवर्द्धन में ही सबका कल्याण है.


'द कश्मीर फाइल्स' को दिल्ली में टैक्स फ्री नहीं किये जाने पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय, जानें क्या कहा