MP News: बीते दो सप्ताह से जारी सीएम का एक्शन मोड शनिवार को भी देखने को मिला. सीधी (Sidhi) जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की गाज एक महिला सहित दो पुरुष अधिकारियों पर गिरी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही डीईओ, प्रभारी तहसीलदार और कटनी मनरेगा अधिकारी को सस्पेंड करने का फरमान सुना दिया. सीएम शिवराज सिंह चौहान जनसेवा अभियान के तहत स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में भाग लेने आए थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लापरवाह अफसरों की जरूरत नहीं है. सीएम ने मनरेगा परियोजना अधिकारी प्रदीप शुक्ला की शिकायतें मिलने की बात कही. उन्होंने कहा कि कटनी में पदस्थ मनरेगा परियोजना अधिकारी गड़बड़ी कर रहे हैं. इसलिए मैं तत्काल प्रभाव से प्रदीप शुक्ला को सस्पेंड कर रहा हूं.


मंच से अधिकारियों पर सीएम के गाज गिराने का सिलसिला जारी


बता दें कि मनरेगा अधिकारी प्रदीप शुक्ला पर सरपंच और सचिवों ने सरकारी काम की राशि जारी करने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. दूसरी कार्रवाई सीएम ने रामपुर नैकिन की प्रभारी तहसीलदार आंचल अग्रहरी पर की. बता दें कि तहसीलदार की कार्यप्रणाली से नाराज सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने दो महीने ग्रामीणों के साथ धरना दिया था. रामपुर नैकिन की प्रभारी तहसीलदार आंचल अग्रहरी पर नामांतरण प्रकरणों में लापरवाही बरतने का आरोप था. मुख्यंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक्शन की जद में जिला शिक्षा अधिकारी पवन सिंह भी आ गए.




अफसरों के अच्छे काम पर तारीफ भी कर रहे शिवराज सिंह चौहान


डीईओ पवन सिंह के रिश्वत मांगने का एक ऑडियो वायरल हुआ था. ऑडियो में जिला शिक्षा अधिकारी अतिथि शिक्षक से अटके हुए वेतन जारी करने के एवज में दो महीने का भुगतान करने को कह रहे थे. सिहावल ब्लॉक में हायर सेकेंडरी स्कूल हटवा खास की अतिथि शिक्षक मौसम शुक्ला ने डीईओ की बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया था. गौरतलब है कि सीएम अफसरों पर गाज ही नहीं गिरा रहे बल्कि अच्छे काम पर मंच से ही प्रशंसा भी कर रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मझौली तहसीलदार वीके पटेल, जिला समन्वयक सुजीत मिश्रा की आज तारीफ भी की. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मझौली जनपद पंचायत सीईओ मानसिंह सैयाम के कार्य की अच्छी रिपोर्ट मिलने पर मैं बधाई देता हूं.


MP Assembly Election: बीजेपी ने शुरू की मध्य प्रदेश चुनाव की तैयारी, सह संगठन मंत्री ने किया ये दावा