Indore News: सीएम शिवराज सिंह चौहान का दावा, अगले 10 साल में बंगलुरु और हैदराबाद को पीछे छोड़ देगा इंदौर, पंचायत चुनाव पर कही यह बात
Indore News: सीएम शिवराज ने कहा कि आने वाले 10 साल में इंदौर बंगलुरु और हैदराबाद को पीछे छोड़ देगा, ये मेरा दावा है. इसके लिए जरूरी है कि बीजेपी का पार्षद चुनकर आए और पार्टी का मेयर बने.
Indore News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने इंदौर (Indore) के जावरा कंपाउंड स्थित बीजेपी (BJP) के कार्यालय पर सोशल मीडिया और आईटी वार रूम का उद्घाटन किया. दरअसल प्रदेश में जिला पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए सोशल मीडिया और आईटी की टीम चुनाव में पूरी तत्परता के साथ डटी रहे और बीजेपी की डिजिटल गतिविधियों का ध्यान रखते हुए फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप पर प्रचार-प्रसार कर पार्टी के वोट प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से वार रूम बनाया गया है.
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री, बीजेपी विधायकों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि पंचायत चुनाव घोषित हो चुके हैं. नगरीय चुनाव भी जल्द होने हैं. विकास के लिए बीजेपी जरूरी है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज इंदौर महानगर के जिले का जो स्वरूप है, उसे बीजेपी के नगर निगम ने बनाया है. बीजेपी की सरकार ने बनाया है. ग्रामीण क्षेत्रों मे जिला पंचायतों और जिलों में बीजेपी के लोगों ने बेहतर काम किया है, जिससे हम तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहे हैं.
सीएम ने पत्नी के साथ पाव भाजी का लुत्फ उठाया
सीएम शिवराज ने कहा कि आने वाले 10 साल में इंदौर बंगलुरु और हैदराबाद को पीछे छोड़ देगा, ये मेरा दावा है. इसके लिए जरूरी है कि बीजेपी का पार्षद चुनकर आए और पार्टी का मेयर बने. पंचायतों और जिला पंचायतों में हमारे कार्यकर्ता चुनाव जीते, इसी तैयारी के लिए आज की बैठक रखी गई थी. उन्होंने कहा कि अगले चुनाव के लिए हमारे कार्यकर्ता तैयार हैं. वहीं कार्यक्रम के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ इंदौर के मशहूर चाट-चौपाटी 56 दुकान पर जाकर पाव भाजी का लुत्फ उठाया.
ये भी पढ़ें-
MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को करेंगे मध्य प्रदेश के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद, इन योजनाओं के हितग्राही शामिल होंगे