Indian International Science Festival 2023: मध्यप्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भोपाल (Bhopal) में भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का उदघाट्न किया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सचमुच में भारत की सोच ही वैज्ञानिक है. नवाचार और वैज्ञानिक सोच भारत की संस्कृति में है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से नहीं बल्कि हजारों साल से भारत विज्ञान और प्रौद्योगिकी में आगे है, लेकिन उसका प्रकटीकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में हुआ है.


'पीएम मोदी के नेतृत्व में कोविड वैक्सीन बना वैज्ञानिकों ने किया चमत्कार'  


भारत का विज्ञान और प्रौद्योगिकी में योगदान पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन बनाना चुनौती थी. सवाल था कि किस देश को वैक्सीन बनाने का श्रेय जाएगा. पश्चिम के देश बनाएंगे या जापान बनाएगा. वैज्ञानिक पहले भी थे, उनमें क्षमता थी, प्रतिभा थी और योग्यता थी, लेकिन जरूरत लीडरशिप की थी. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय वैज्ञानिकों ने चमत्कार किया और आठ महीने में दो स्वदेशी वैक्सीन बना डाली. इतना ही नहीं 100 से ज्यादा देशों को वैक्सीन देने का चमत्कार भी भारत के खाते में गया. 






24 जनवरी तक हो रहा है आठवां भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव


मुख्यमंत्री ने भारतीय वैज्ञानिकों की क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि एक जमाना था जब भारत के उपग्रह कोई और लॉन्च करता था. आज हम केवल अपने उपग्रह ही नहीं, दुनिया के कई देशों के उपग्रह लॉन्च करने का चमत्कार कर रहे हैं. आठवां भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 24 जनवरी तक चलेगा. कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग और मध्य प्रदेश सरकार की ओर से किया जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह का आभार जताया. 


MP Politics: चुनाव से पहले शुरू हुई जुबानी जंग, कमलनाथ बोले- 'विकास नहीं, फ्रॉड यात्रा निकाल रहे शिवराज'