Watch: 'हम जैसों को कब मिलेंगे एक हजार', भीड़ में बुजुर्ग महिला ने पूछा सवाल तो क्या बोले सीएम शिवराज?
Madhya Pradesh News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को शहडोल जिले का दौरा किया. शहडोल जाने के रास्ते में उन्होंने सड़क पर उतरकर आम लोगों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना.
Shahdol News: साठ साल से ऊपर की बहनों को कब लाडली बहना (Ladli Behna Yojana) का लाभ मिलेगा? शहडोल (Shahdol) की एक महिला ने शिवराज मामा यानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से जो सवाल पूछा उसका लब्बोलुआब यही था.आज शहडोल दौरे के समय जब यह सवाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने आया तो उन्हें तुरंत आश्वासन देते हुए कहा कि हम 60 साल से अधिक उम्र लोगों का पैसा भी बढ़ाने जा रहे हैं. हालांकि,सीएम चौहान को अपने बीच देख सड़क पर मजदूरी कर रही महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान आ गई.
दरअसल, सीएम शिवराज आज शहडोल दौरे पर थे. पखरिया गांव में भरी दोपहरी में मजदूरों को काम करते देख सीएम उनके बीच पहुंच गए.उन्होंने मजदूर भाईयो-बहनों से चर्चा कर उनका हाल चाल जाना.इसी दौरान उन्हें संवाद करते हुए लाड़ली बहना योजना के बारे में भी जानकारी ली.इसी दौरान एक बूढ़ी महिला ने कहा कि सयाने लोगों को 1000 रुपये नहीं मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उस महिला को आश्वस्त करते हुए कहा कि सयाने लोगों का पैसा हम बढ़ा रहे हैं.इसी दौरान उन्होंने महिला की उम्र पूछी तो उसने बताया कि वह 65 साल की है. इसके बाद महिला के सिर पर हाथ रखते हुए मुख्यमंत्री चौहान आगे बढ़ गए.
छोटे बच्चों से भी सीएम ने किया संवाद
यहां बताते चले कि शहडोल के पखरिया गांव में उस समय मजदूरों के चेहरों पर खुशी और आनन्द का ठिकाना न रहा,जब मजदूरों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को अपने बीच पाया.उन्होंने मजदूर भाइयों-बहनों के साथ फ़ोटो भी खिंचवाया. सीएम शिवराज सिंह चौहान आज अलग ही अंदाज में दिख रहे थे.इसी तरह की एक और तस्वीर भी शहडोल दौरे के दौरान देखने को मिली. सड़क किनारे बैठकर जामुन बेच रही महिला को देख सीएम खुद को रोक न सके.वे पैदल सड़क पार कर जामुन बेच रही अम्मा के पास पहुंचे.उन्होंने जामुन का स्वाद भी चखा और उनके हाल चाल भी जाने. इस बीच सीएम ने बच्चों से भी संवाद किया.
ये भी पढ़ें- DDA की हाउसिंग स्कीम, 30 जून को चुन सकेंगे अपना पसंदीदा फ्लैट, जानें इसके बारे में सबकुछ