राजधानी भोपाल (Bhopal) के स्मार्ट पार्क से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ई-बाइक सेवा (E-Bike Service) का शुभारंभ कर दिया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को ई-बाइकों की रैली को हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया. इन ई-बाइकों को यहां से रैली के रूप में चलाकर टीटी नगर स्टेडियम ले जाया गया है. पहले चरण में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 75 ई-बाइकों का शुभारंभ किया. अब ये ई-बाइक आम लोगों के लिए किराए पर उपलब्ध होंगी. ई-बाइक चलाने के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा. बताया जा रहा है कि ई-बाइक की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी. 


एक बार की चार्जिंग में चलेगी 35 किलोमीटर


बताया जा रहा है ई-बाइक को चार्ज करने के लिए राजधानी भोपाल में 6 स्थानों पर चार्जिंग पाइंट बनाए गए हैं. एक बार बैटरी फुल होने के बाद ये ई-बाइक 35 किलोमीटर चल सकेंगी. ई बाइक को किराए पर लेने के लिए लोगों को ऑनलाइन ऐप से बुकिंग करानी होगी. पहले 15 मिनट के लिए 20 रुपए और इसके बाद प्रति मिनट 1 रुपया चार्ज किया जाएगा. इसके अलावा आपको 100 रुपये सिक्योरिटी के रूप में भी जमा कराने होंगे.



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने स्मार्ट सिटी पार्क से ई-बाइकों का शुभारंभ किया. यहां से सभी ई-बाइक एक रैली के रूप में टीटी नगर स्टेडियम के लिए रवाना हुईं. बताया जा रहा है कुछ बाइक खेलो इंडिया में शामिल होने आए खिलाड़ियों के लिए छोड़ दी जाएंगी और बाकी को भोपाल में बने 6 स्टेशनों पर खड़ा कर दिया जाएगा.





इन स्थानों से मिलेंगी ई-बाइक


बता दें कि राजधानी भोपाल में ई-बाइकें 6 स्थानों से मिलेंगी, जिनमें आईएसबीटी, एमपी नगर जोन.1, अटल पथ, टीटी नगर स्टेडियम, वन विहार और बोट क्लब शामिल हैं. ये ई-बाइकें किराए पर उपलब्ध होंगी, जिसके लिए पहले से ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा. ई.बाइक पर लगे क्यूआर कोड स्कैन करते ही बाइक अनलॉक हो जाएगी.


यह भी पढ़ें: Union Budget 2023 Reaction: लोगों को बजट के फायदे बताने में जुटी BJP के 'स्पेशल 9' टीम, सीएम शिवराज ने भी कही ये बात