MP News: सीएम हाउस में राजपूत महापंचायत का आयोजन, मुख्यमंत्री ने किए 16 वादे, करनी सेना ने क्या कहा?
MP Government News: सीएम शिवराज ने कहा कि भोपाल स्थित मनभावन टेकरी पर रानी पद्मावती का स्मारक बनाया जाएगा. साथ ही ऐलान किया कि महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर सार्वजनिक अवकाश रखा जाएगा.
MP Government: गुरुवार को सीएम हाऊस में मध्य प्रदेश राजपूत महापंचायत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बड़ा ऐलान किया. सीएम ने कहा कि भोपाल (Bhopal) स्थित मनभावन टेकरी पर रानी पद्मावती का स्मारक बनाया जाएगा, जिसका सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भूमिपूजन भी किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने ऐलान किया है कि महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर प्रदेश भर में सार्वजनिक अवकाश रखा जाएगा.
सीएम हाउस में आयोजित क्षत्रिय समागम कार्यक्रम में राजपूत महापंचायत के अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि यहा एक ऐतिहासिक उत्सव है. हालांकि इस आयोजन को करणी सेना ने बीजेपी का कार्यक्रम बताया. करणी सेना ने कहा कि 8 जनवरी को भोपाल में शक्ति प्रदर्शन होकर रहेगा.
सीएम ने किये 16 वादे
1. महाराणा प्रताप की जयंती पर प्रदेश में अवकाश रखा जाएगा.
2. फिल्म पद्मावत पर प्रतिबंध की मांग को लेकर हुए आंदोलन संबंधी प्रकरण वापस लिए जाएंगे.
3. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास बनाने के संबंध में समाज के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी.
4. प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों से कम परीक्षा शुल्क लिया जाएगा.
5. ऐतिहासिक तथ्यों और परिवारों की वंशावली आदि से छेड़छाड़ करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
6. पाठ्यक्रम समिति में प्रतिनिधि राजपूत समाज का होगा.
7. इतिहास के पाठ्यक्रमों की गड़बड़ियों को ठीक किया जाएगा.
8. सामान्य वर्ग के गरीब विद्यार्थियों को विशेष सहयोग की व्यवस्था की जाएगी.
9. सवर्ण आयोग में एक राजपूत क्षत्रिय प्रतिनिधि आवश्यक रूप से सम्मिलित किया जाएगा.
10. सीडीएस स्व. विपिन रावत की प्रतिमा लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा भूमि उपलब्ध कराई जाएगी. स्थानीय निकाय की सहायता से प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
11. राजपूत क्षत्रिय समाज के युवाओं को जरूरत पडने पर आर्थिक सहयोग के लिए सहकारिता विभाग द्वारा केस क्रेडिट सोसाइटी बनाई जाएगी. राज्य शासन उसमें सहयोग करेगा.
12. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए आरक्षण में आयु सीमा 8 लाख रुपए तक होगी.
13. गौशालाओं को अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा और गाय के गोबर, गोमूत्र खरीदने-बेचने की पारदर्शी व्यवस्था उपलब्ध की जाएगी.
14. महापुरुषों की मूर्तियां स्थापित करने के लिए चर्चा कर कदम उठाए जाएंगे.
15. भोपाल स्थित मनुआभान की टेकरी पर रानी पद्मावती की मूर्ति स्थापित करने के लिए आज ही भूमि पूजन किया जाएगा.
16. एमपीपीएससी की भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण की व्यवस्था होगी.
यह बीजेपी का आयोजन- करणी सेना
सीएम हाउस में आयोजित कार्यक्रम को लेकर करणी सेना परिवार के पदाधिकारियों का कहना है कि यह तो बीजेपी का आयोजन है. हम 6-7 महीने से लगातार महाआंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. हमारे महाआंदोलन को रोकने के लिए बीजेपी ने यह साजिश रची है. करणी सेना के अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर ने कहा कि सीएम हाउस में जो कार्यक्रम हो रहा है वो बीजेपी के नेताओं का कार्यक्रम है. जंबूरी मैदान पर आठ जनवरी का कार्यक्रम होकर रहेगा.